पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी और नकबजनी करने वाले तीन आरोपियों पुलिस गिरफ्त में

 पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी और नकबजनी करने वाले तीन आरोपीगण पुलिस गिरफ्त में तीन दोस्तो ने मिल कर बनाई थी नकबजनी की गैंग पांच नकबजनी एक चोरी सहित आधादर्जन बारदात का खुलासा, थाना क्षेत्र मे हुई नकबजनी , चोरी गया मशरूका बरामद कुल संपत्ती कीमती करीबन 6.5 लाख रुपये, सूने घरो की दिन मे आरोपी करते थे रैकी, होंशंगाबाद पिपरिया के रहने वाले है तीनो आरोपी, घटना के समय एक आरोपी घर के बाहर देता था पहरा और दो आरोपी सूने घरो मे देते थे बारदात को अंजाम , वर्तमान मे तीनो आरोपी सीमावर्ती जिला रायसेन के मंडीदीप मे किराये का मकान ले कर रह रहे थे, आरोपीगणो व्दारा पूर्व मे अन्य जिलो मे भी दिया था बारदात को अंजाम ।

पुलिस ने बताया- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे नकबजनी एवं वाहन चोरी करने वाले अपराधियों की धरपकड एवं चोरी नकबजनी पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तारतम्य में पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देउस्कर, अति. पुलिस आयुक्त भोपाल श्री सचिन कुमार अतुलकर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी, अति.पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्रीमान् राजेश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी मिसरोद रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में सूने घरों में चोरी करने वाले एवं वाहन चोरी करने वाला गिरोह मिसरोद पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी किया माल बरामद किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

(1) दिनांक 05/01/2022 को समरधा मे एक जोडी चांदी की पायल, चाँदी का करधौन मंगलसूत्र, सहित अन्य आभूषण अज्ञात चोर चोरी कर ले गये जिस पर थाना पर धारा 454,380 ताहिं का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बरामद मशरूका – एक जोड़ी चादी की पायल ,चादी का करधौना , एक की अंगूठी ।

(2). दिनांक 26/01/2022 को कृष्णपुरम कालोनी मे सोंने की अंगूठी, चाँदी के पैरों के चूडा चाँदी के संतान सप्तमी के कडे और नगदी सहित अन्य आभूषण अज्ञात चोर चोरी कर ले गये जिस पर थाना पर धारा457,380 ताहिं का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बरामद मशरूका – एक सोने की अगूंठी , चादी के पैरो को चूड़ा , चादी के संतान सातो के कड़े ।

03 दिनांक 02/02/2022 को समरधा मे सोने चादीँ के गहने जिनमें करधौनी, बिछिया, सोंने के दाने मंगलसूत्र कान के टाप्स सैमसंग कंपनी का मोबाइल सहित अन्य आभूषण तथा पडौसी अनीता साहू के घऱ से सोंने का मंगलसूत्र एवं सैमसंग कंपनी का मोबाइल एवं नगदी रुपये अज्ञात चोर व्दारा चोरी करने पर से थाना पर धारा 454,380 ताहिं का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

बरामद मशरूका – चादी के दो जोड़ करधौना, बिछिया, सोने के दाने,दो सोने के मंगल सूत्र , कान के टप्स एवं दो संमसंग कम्पनी के मोबाईल ।

04 दिनांक 06/02/2022 को ग्रीन मिडोस कालोंनी मे सोंने के मंगलसूत्र, दो सोंने, की अंगूठी ,सोने की चैन , कंगन, कान के टाप्स सहित अन्य आभूषण अज्ञात चोर चोरी कर ले गये जिस पर थाना पर धारा457,380 ताहिं का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बरामद मशरूका – सोने का मंगलसूत्र ,सोने की चैन,सोने कि अगूंठी,सोने के टप्स,दो जोड़ चादी के पायल, बिछिया ।

05.दिनांक 07/02/2022 को श्रीराम काँलोनी के बाहर गद्दे की दुकान के पास से अज्ञात चोर व्दारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गये जिस पर थाना पर धारा 379 ताहिं का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

बरामद मशरूका – हीरो स्पलेण्डर रजि.न. एम पी 04 व्ही बी 5919

06. थाना मिसरोद मे दिनांक 15/02/2022 को सिग्नेचर कालोनी मे सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन, सोंने की अंगूठी दो सोंने की हाय सहित अन्य आभूषण अज्ञात चोर चोरी कर ले गये जिस पर थाना पर धारा457,380 ताहिं का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बरामद मशरूका -* सोने का मंगलसूत्र , सोने की चैन , सोने की अंगूठी, दो सोने की हाय सहित आभूषण ।

विवेचना कार्यवाही – विवेचना के दौरान बरिष्ठ अधिकारियों के सकुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के फोटेज एवं तकनीकी संसाधनों के उपयोग कर करीब 25 रास्तों पर लगे करीब 150 से अधिक कैमरों के सूक्ष्म अवलोकन करने पर तैयार ट्रेकिंग रुट के आधार पर एवं विश्वसनीय सूत्रों के सहयोग से मुखबिर की सटीक सूचना पर इंडस टाउन बाजार से रंगेहाथ चोरी नकबजनी के गिरोह को पकडने में सफलता अर्जित की है उक्त आरोपियान का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य सम्पत्ति संबंधित अपराधो मे पूछताछ की जा रही है ।

बरामद मशरूका का विवरणः-

1. सोंने की चैन दो नग।
2. सोंने का मंगलसूत्र चार जोडी।
3. सोने के कान के टाप्स तीन जोडी।
4. सोंने की अंगूठी तीन।
5. सोंने की हाय 2 जोडी।
6. सोंने की पांचाली एक जोडी
7. चाँदी की करधौनी तीन नग।
8. चाँदी की पायल 7 जोडी।
9. पैरों के कडे एक जोडी।
10 हाथ के कंगन एक जोडी।
11 चांदी की लर एक जोडी।
12 अंगूठी एक जोडी।
13 बिछिया 20 जोडी
14मोबाइलफोनदो।
15 एक मोटर सायकिल हीरो होंडा स्पलैंडर।

घटना स्थल – 1. समरधा 2. कृष्णपुरम कालौनी 3. समरधा टोला 4. ग्रीन मिडोस काँलोनी 5. श्रीराम कालोनी 6. सिग्नेचर कालोनी।
वारदात का तरीका – आरोपियान घटना के पूर्व रैकी कर दिन एवं रात्रि के समय सूने मकानो मे ताला तोड़ घर के अंदर घुसकर अपने एक साथी को घर के बाहर खडा करके कीमती वस्तुयें आभूषण, मोबीइल व नकदी चुराना, सुनसान स्थान एवं पार्किंग से बाहर खडे बाहनों के लाँक तोडकर चोरी की बारदात को अंजाम देते थे ।

आपराधिक पृष्ठभूमि एवं आपराधिक रिकार्ड

आरोपियान मूल रुप से पिपरिया होशंगाबाद जिले के रहने बाले है औधोगिक क्षेत्र मंडीदीप में मजदूरी करने का पाखंड रखकर सुनियोजित तरीके से रैकी कर नकवजनी और चोरी की बारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियान पूर्व से आपराधिक पृवृत्ती के है जिनकी पूर्व जानकारी संकलित करने पर परासिया छिंदबाडा, नरसिंहपुर गाडरबाडा में चोरी एवं अबैध शराब तस्करी करने के आपराधिक रिकार्ड करने की जानकारी प्राप्त हुयी है तथा और जानकारी भी संकलित की जा रही है।आरोपीगण का विवरण-

1. दीपक राजपूत नि0 पिपरिया हाल मंडीदीप।
2. गोविंद कहार नि0 मटकुली पिपरिया हाल मंडीदीप।
3. अग्रेस पुरविया नि0 पिपरिया हाल मंडीदीप।

 सौने चाँदी के आभूषण एवं हीरो स्पलैंडर मोटर सायकिल कुल मशरूका, कीमती करीबन 6.5 लाख रूपये ।

अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी मिसरोद आर.बी.शर्मा, उप निरी लवेश कुमार सउनि अशोक शर्मा, सउनि मोहन वर्मा,सउनि मानसिह , सउनि दिनेश शर्मा, प्रआर.1460 दीपक मालवीय ,प्र आर 2302 माधव सिह,प्र आर गिरजा शंकर सिंह, प्रआर देवेन्द्र चौबे, आर.2985 सुभाष पटेल ,आर.3330 अतुल सिंह , आर 3598 पवन त्रिपाठी ,आर.1732 मुकेश पटेल, आर0 चालक संदीप पंडोले सायबर क्राईम आर. पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. आकाश की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top