स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत- स्वच्छता सर्वेक्षण में महिलाओं की भी अहम भूमिका- निगमायुक्त
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने और घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को कम करने में शहर के नागरिकों के साथ-साथ घर की महिलाओं की भी सहभागिता सुनिष्चित करने हेतु नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार द्वारा महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को मटका बनाने की विधि का प्रषिक्षण देकर उन्हें अन्य महिलाआंे को भी जागरूक कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि घरों से निकलने वाले गीले कचरे से मटका खाद बनायी जा सकें एवं सूखे कचरे का भी कम से कम उत्सर्जन करने हेतु उन्हें जागरूक किया जा सकें।
इसी क्रम में तिलकगंज वार्ड में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के ब्राण्ड एम्बेसिडर महेष तिवारी, विचार संस्था की ओर से अखिलेष समैया द्वारा नगर निगम एवं विचार संस्था के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के संबंध में महिला स्व सहायता समूह के सदस्यांे की एक कार्यषाला आयोजित की गई जिसमें महिलाओं सदस्यों को नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता निभाने की अपील करते हुये बताया गया कि किस प्रकार हम नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका अदा कर सकते है और घरों से निकलने वाले गीले कचरे से किस प्रकार मटका खाद बनाकर उसका उत्सर्जन कम कर सकते है साथ ही महिलायें घरों के सदस्यों को प्रेरित करें कि वह घर का सामान लाने में पॉलीथीन के स्थान पर थैला का उपयोग करें और घरों में होने वाले छोटे-छोटे कार्यक्रमों में प्लास्टिक डिस्पोजल के स्थान पर स्टील के बर्तनों का उपयोग कर शहर को जीरो बेस्ट बनाने में अपनी भूमिका निभायें।
इस कार्यषाला के दौरान प्रकृति प्रेमी महेष तिवारी ने महिलाओं को बताया कि घर से निकलने वाले सब्जी, फल के छिलके से किस प्रकार मटका खाद बनायी जा सकती है जिसमें कोई अतिरिक्त व्यय भी नहीं करना पड़ता है और 30 दिन बाद खाद बन जाती है इस प्रकार घर में पड़े पुराने मटको का भी इस्तेमाल हो जाता है।
कार्यषाला में श्री अखिलेष समैया ने बताया कि आप लोग आस पड़ोस और वार्ड की अन्य महिलाओं को मटका खाद बनाने के लिये प्रेरित करें और घर से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिनों में एकत्रित कर कचरा गाड़ी को दें और खुले में कचरा ना फेकें साथ ही जो खुले में कचरा फेंके उसको टोके इस प्रकार हम सभी के सामूहिक प्रयासों से हमारा शहर स्वच्छ एवं साथ सुथरा बनेगा। कार्यषाला में उपस्थित सभी महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।
इस मौके एक आकांक्षा मलैया, नितिन पटैरिया, श्रीमतिस सुनीता अरिहंत, एन.यू.एल.एम.सामुदायिक संगठक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव, श्रीमति पूजा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलायें उपस्थित थी।