पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक
सागर। नवागत पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर अनुराग द्वारा आज दिनांक 25 /02/2022 को पुलिस कंट्रोल रूम सागर में सागर जिले की अपराध समीक्षा बैठक ली गई जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने अपना परिचय देते हुए बैठक में जिले के पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं सागर जिले की भौगोलिक एवं सामान्य जानकारी प्राप्त की साथ ही 3 वर्ष के पंजीबद्ध अपराधों के तुलनात्मक चार्ट की समीक्षा करते हुए महिला संबंधी, संपत्ति संबंधी एवं गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु आवश्यक उपायों पर निर्देश दिए और जो अपराध पंजीबद्ध हैं उनके निकाल हेतु त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया इसके साथ ही चिन्हित गंभीर मामलों में आरोपियों को अधिक से अधिक दंड मिल सके इस हेतु केस की मॉनिटरिंग थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार विवेचना से लेकर कोर्ट ट्रायल तक करते हुए हर संभव प्रयास किए जाए उपरोक्त अपराध समीक्षा बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर विवेक राज सिंह पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक एवं जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी सम्मिलित हुए ।
गजेंद्र ठाकुर ✍️-90302303212