जनपद उपयंत्री 15 हजार की रिश्वत लेते धरे गए
सागर लोकायुक्त की कार्यवाही
पन्ना- पवई
आवेदक:- रामकिशोर,उम्र 38 वर्ष ग्राम सिमराखुर्द तहसील पवई ।
आरोपी:- अरविंद त्रिपाठी, उपयंत्री जनपद पंचायत पवई जिला पन्ना!
रिश्वत राशि:- 15,000/- (पंद्रह हजार रुपये)
मामला- आवेदक के खेल मैदान ग्राम पंचायत सिमराखुर्द के कार्य का मुल्यांकन करने की एवज में 15,000 रुपये आवेदक से रिश्वत लेते हुए पकडा गया।
घटना स्थल किराये का दीपक सोनी का मकान छत्रपती शिवाजी वार्ड पवई लोकायुक्त टीम:- डीएसपी राजेश खेड़े ,टीआई श्रीमती मंजु सिंह और स्टॉफ।