निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दबकर मौत, ठेकेदार पर FIR की माँग, शव रखकर रोड जाम
सागर। नरयावली थाना अंतर्गत जरुआखेड़ा में शौचालय के सेप्टिक टैंक निर्माण के दौरान गड्ढे में पोल (पाइप) उतारते समय हितग्राही की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह बीना- सागर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों जरुआखेड़ा में सरकारी योजना के तहत घर-घर शौचालय बनाने का काम चल रहा है, महेश जैन नामक ठेकेदार को इसका काम दिया गया है मंगलवार की शाम को जरुआखेड़ा निवासी शिवराम बंसल के यहां योजना के तहत शौचालय बनाने का काम चल रहा था सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में चैन कुप्पी द्वारा पोल को उतारा जा रहा था। काम में सहयोग करने के लिए गड्ढे के नीचे खड़े शिवराम के ऊपर चैन कुप्पी में फंसा सेप्टिक टैंक का पोल गिर गया जिससे मौके पर ही शिवराम की मौत हो गई वहीं गड्ढे में शिवराम के साथ खड़ा एक अन्य ग्रामीण किशोरी अहिरवार भी घायल हो गया। इसके बाद अगली सुबह बुधवार को ग्रामीणों ने घटना से आक्रोशित होते हुए ठेकेदार पर काम के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए सागर-बीना मार्ग पर शव को सड़क में रखकर चक्काजाम कर दिया ग्रामीण ठेकेदार पर मामला दर्ज करने और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं, मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक घर में सबसे बड़े थे वही घर का खर्चा चलाते थे मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं ऐसे में परिवार का खर्चा कैसे चलेगा मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी को नौकरी देने की भी मांग की है
चक्का जाम की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच पाएं जबकि घटनाक्रम कल से चल रहा , जाम लगने के कारण सागर बीना मार्ग पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।
खबर का असर.com के लिए नरयावली-जरुआखेड़ा से नीलेश कुमार की रिपोर्ट