मोबाइल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चड्ढी पहन कर घुसते थे दुकानों में

मोबाइल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चड्ढी पहन कर घुसते थे दुकानों में

सागर।  देवरीकलां – देवरी पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुये बताया कि विगत दिवस एक मोबाइल शाप दुकान से एक अज्ञात आरोपी ने 8 नग मोबाइल चोरी कर लिए थे जिसे देवरी पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुये आरोपी को मोबाइल सहित गिरफ्तार किया थाना देवरी में मोबाईल दिनांक 15 फरवरी 22 को फरियादी धर्मेन्द्र पिता कोमल प्रसाद साहू 31 साल निवासी जवाहर वार्ड देवरी द्वारा अज्ञात चोर द्वारा दुकान की दीवाल को तोड़कर 8 नग मोबाईल कीमती 90 हजार रुपये के चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध क्रमांक 96/22 धारा 457,380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक सागर एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) अनुभाग देवरी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिये ठीम गठित कर आरोपियों तलाश की गई एव साईबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी सोनू उर्फ सुनील पिता पारस लाल गौंड 23 साल निवासी देवरी खुर्द थाना केसली एवं अभिषेक पिता ओमकार गौंड 20 साल निवासी मरामाधौं थाना केसली जिला सागर से पूछताछ की गई जिन्होंने 2-3 बार दुकान पर जाकर रैकी करने के बाद छैनी हथौड़ी से दीवाल को तोड़कर दुकान में घुसकर चोरी करना कबूल किया जिस पर देवरी पुलिस ने आरोपीगण से 8 नग मोबाईल जप्त कर आरोपियों को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर , उपनिरीक्षक मकसूद अली ,एएसआई बालाराम छारी , आरक्षक 520 दुर्गेश सोनी , आरक्षक 1532 नरसिंह ठाकुर , आरक्षक 662 मुकेश कुमार , आरक्षक सौरभ रैकवार सायबर सेल का विशेष योगदान रहा ।

राकेश यादव की रिपोर्ट

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top