भारत तिब्बत सहयोग मंच सद्भावना दिवस के रूप में एक सप्ताह तक होंगें कार्यक्रम आयोजित

भारत तिब्बत सहयोग मंच- सद्भावना दिवस के रूप में एक सप्ताह तक होंगें कार्यक्रम आयोजित
सागर । भारत तिब्बत सहयोग मंच की सागर ईकाई द्वारा वरिश्ट प्रचारक मा. इंद्रेष कुमार जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में  वृद्धों एवं असहाय लोगों को संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा रेल्वे स्टेषन, बस स्टेंड, शनि मंदिर आदि स्थानों पर पहुंचकर फल वितरित किये गये व संगठन की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिये उन्हें जागरूक भी किया गया। भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में निरंतर एक सप्ताह तक चलाया जाएगा जिसमें जगह-जगह पहुंचकर वृद्धों एवं असहाय लोगों के लिये उन्हें फल वितरण, आवश्यक जरूरी वस्तुओं का वितरण इत्यादि किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवम पांडेय विट्टू पहलवान, कपिल स्वामी, प्रभात चतुर्वेदी, राम ठाकुर, पवन चौरसिया, सूर्या यादव,  प्रेम पटेल, अमित मिश्रा, दीपक स्वामी, प्रयांष चौरसिया आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Scroll to Top