कैम्पस डेवलेपमेंट के काम में तेजी लाएं- स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने किया इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग निर्माण का निरीक्षण
सागर। ओल्ड आरटीओ परिसर में बन रही इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुए सीईओ स्मार्ट सिटी राहुल सिंह राजपूत ने कैम्पस डेवलेपमेंट के काम में गति लाने के निर्देश दिए। इसी कैम्पस में वर्किंग वूमन हॉस्टल का निर्माण किया गया है। कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी इसी परिसर में प्रस्तावित है।
मंगलवार को स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में और भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग निर्माण के साथ ही ड्रेन, डक्ट आदि का काम भी तेजी से पूरा किया जाए। ओल्ड आरटीओ परिसर को विकसित किया जाना है। यहां पर लैंडस्केपिंग, गार्डन और सडकों का निर्माण किया जाएगा। यहां ड्रेन, डक्ट और सीवर नेटवर्क अंडरग्राउंड बनाया जा रहा है। सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि कैम्पस डेवलेपमेंट का काम तेजी से पूरा किया जाए। यहां जो पुरानी इमारतें बनी हैं, उन्हें तोडा जाए। उन्होंने कहा कि कैम्पस के साथ ही बाउंड्रीवॉल निर्माण का काम भी शुरू किया जाए।
इस दौरान सीएस रजत गुप्ता, ईई अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चौरसिया, पीएमसी टीएल आरके शुक्ला समेत निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
गजेंद्र ठाकुर-9302303212