Wednesday, December 24, 2025

Sagar: पीलीकोठी से अंबेडकर तिराहा तक बनेगी इस तरह स्मार्ट रोड

Published on

पीलीकोठी से अंबेडकर तिराहा तक बनेगी स्मार्ट रोड
सागर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड पीलीकोठी से कगदयाऊ घाटी, डिम्पल पेट्रोल पंप, अप्सरा अंडरब्रिज होकर अंबेडकर तिराहा तक सुव्यवस्थित सडक का निर्माण करेगी। यह सडक 18 से 24 मीटर तक चौडी होगी। सोमवार को सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत की उपस्थिति में इस सडक के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नागरिकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्माण एजेंसी और पीएमसी ने इस सडक की ड्राइंग-डिजाइन का प्रस्तुतिकरण दिया। बताया गया कि यह सडक पीलीकोठी से कगदयाऊ घाटी, डिम्पल पेट्रोल पंप होकर अप्सरा अंडरब्रिज तक 18 मीटर चौडी बनाई जाएगी। इसमें पार्किंग, पाथवे, रोड साइड ग्रीनरी और स्ट्रीट फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद अप्सरा अंडरब्रिज से अंबेडकर तिराहा तक 24 मीटर चौडी सडक बनेगी। यहां एक मीटर चौडा डिवाइडर, 7-7 मीटर चौडे कैरिज-वे, 2-2 मीटर चौडे पाथवे और दोनों तरफ ढाई-ढाई मीटर चौडाई में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यहां भी उपलब्ध जगह के हिसाब से ग्रीनरी और टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी।
इसके बाद नागरिकों ने इस सडक के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि सडक की ऊंचाई ज्यादा न बढे। बार-बार सडक बनने से इसकी ऊंचाई बढती जाती है और लोगों के मकान सडक से नीचे हो जाते हैं। विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि बेवजह ऊंचाई न बढे इसके लिए सडक का प्रोफाइल करेक्शन करना होगा। इसके अलावा वहां के नागरिकों और व्यवसायियों की सुविधा को ध्यान में रखना है इसीलिए उन्हें आमंत्रित कर सुझाव लिए जा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार ने बताया कि यह सडक अल्ट्राथिन वाइट टॉप बनाई जा रही है। इससे सडक की ऊंचाई ज्यादा नहीं बढती। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार प्रोफाइल करेक्शन करने का प्रावधान भी किया गया है। इंजीनियर प्रकाश चौबे ने कहा कि सडक की चौडाई बढाने के लिए जहां आवश्यक न हो, वहां डिवाइडर न दिया जाए। स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि यह शहर के लिए महत्वपूर्ण सडक है। इसके बनने से कटरा बाजार में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और रेलवे स्टेशन भी तेजी से पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों से जो महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं, उन्हें शामिल करते हुए इस सडक की फाइनल ड्राइंग-डिजाइन बनाई जाएगी। बैठक में भाजपा नेता शैलेष केशरवानी, स्मार्ट सिटी सीएस  रजत गुप्ता समेत बडी संख्या में नागरिक, इंजीनियर्स और व्यवसायी शामिल हुए।

गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212

Latest articles

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करे, प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की राशि तत्काल हस्तांतरित करें – संभाग आयुक्त

बीना-कटनी तीसरी लाइन परियोजना का कार्य शीघ्रता से करे, प्रभावित ग्रामवासियों को भू-अर्जन की...

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

पहाड़ी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझी, हत्या का फरार आरोपी भोपाल से...

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन

मकरोनिया में अटल शताब्दी वर्ष पर “एक शाम, अटल जी के नाम” कवि सम्मेलन सागर।...

More like this

सागर में स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न रोड निर्माण कार्यों में आई गति

स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न रोड निर्माण कार्यों में आई गति निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री...

सागर में ट्राफिंक सिग्नल चालान के नाम पर जनता को लूट रही है स्मार्ट सिटी, उग्र आंदोलन की चेतावनी

ट्राफिंक सिग्नल चालान के नाम पर जनता को लूट रही है स्मार्ट सिटी उग्र...

10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया 2025 एवं 32वें कन्वर्जेन्स इंडिया एक्सपो नई दिल्ली में सागर को मिला अवार्ड

हैरिटेज सिटी के रूप में विकसित हो रहे सागर ने फिर मारी बाजी- दिल्ली...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।