मुख्यमंत्री की योजना, पूर्व पार्षद मेधा दुबे और रामेश्वर नेमा आये आगे, ली आँगनवाड़ीयां गोद
सागर। आंगनवाड़ी केन्द्रो को गोद लेकर उनका विकास एवं संरक्षण संवर्धन करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी एडाप्ट एन आंगनबाड़ी योजना साकार रूप ले रही है, जिसमे पूर्व पार्षद मेघा दुबे द्वारा चंद्र शेखर वार्ड केंद्र क्र. 58 इतवारी वार्ड केंद्र क्र. 63 ,एवं नरयावली नाका वार्ड की आंगनवाड़ी केंद्र क्र. 70 को भाजपा नेता और स्थानीय समाजसेवी रामेश्वर नेमा द्वारा गोद लिया गया जिसमे आपके द्वारा रंगाई पुताई एवं वाल पेंटिंग की जाएगी एवं केंद्र क्र. 68 का जीर्णोद्धार किया जायेगा।