चर्चा हैं रंगीन कपड़े वालो की मिलीभगत ! खानापूर्ति के बीच जिले में जुआ फडों पर बढ़त दर्ज
सागर(मप्र)। अवैध गतिविधियों में सामाजिक बुराई जुआ लोगो को दोराहे पर लाकर खड़ा कर देता है बात करें मप्र के सागर जिले की तो इस जिले में यदाकदा जुआ फड़ तो बैठा करते थे पर संचालकों को पुलिस का भय बना रहता था लेकिन आज कल देखने मे आ रहा हैं जुआड़ियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की एक ही स्थान पर महीनों से जमे रहने के बाद भी पुलिस महज खानापूर्ति वाली कार्यवाही करते नजर आती है जिसमे जप्ती बेहद कम और आरोपियों की धरपकड़ महज 3,4 ही रखती है वैसे यह सब स्थानीय पुलिस को न पता रहे यह बहुत मुमकिन नही ,लोगो मे चर्चाएं रहती है कि फील्ड पर रहने वाला पुलिस अमला और थानेदार के साथ रहने वाले रंगीन कपड़े वाले सिपाही को सब पता रहता है खैर यह बात कितनी सही है यह तो जाँच का विषय है पर जिले में कुछ जगह यह सामाजिक बुराई धड़ल्ले से जारी है जिसके तार जोड़े जाए तो हैरतअंगेज खुलासे हो सकते हैं बहरहाल शहर भी अब जुआ फडों से अछूता नही रहॉ की खबरे चौराहों चौराहों चल रही है इसमे स्थानीय स्तर पर संलिप्तता भी देखी जा रही है अब भी क्या पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान नही लेंगे फिर समाज में इस बुराई पर लगाम कैसे लगेगी।