संघर्ष से सफलता: बॉलीवुड में 8 सालो से सक्रिय एक्टर शरद सिंह का सफर मप्र के इस गांव से शुरू हुआ था
मप्र। 8 सालों से बॉलीवुड में सक्रिय कलाकार मप्र के बरही से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले शरद सिंह अपने गांव बरही पहुंचेंगे, एक्टर शरद सिंह फिल्मों के साथ छोटे पढें के सीरियल्स और वेब सीरीज में इंस्पेक्टर से लेकर विलेन तक की भूमिका निभाते आये हैं लगभग एक वर्ष पहले स्टार आमिर खान के भाई फैजल खान के साथ काम कर चुके है आप, जानकारी के अनुसार ‘बरही से बॉलीवुड तक का सफर’ तय करने वाले एक्टर शरद सिंह के गांव पहुंचने का स्थानीय युवाओं द्वारा भी बेशब्री से इंतजार किया जाता है मंगलवार के दिन एक निजी कार्यक्रम में एक्टर शरद सिंह अपने पैतृक गांव सीहोर तहसील के बरही पहुचे जहाँ ग्रामीणों ने एक्टर शरद सिंह का जोरदार स्वागत किया।
वर्ष 2002 में आई फ़िल्म प्रथा में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार और साल 2021 में स्टार आमिर के भाई फैजल खान के चर्चित फिल्म फैक्ट्री में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं एक्टर शरद सिंह हाल ही में आई लिट्टी चोखा फिल्म में भी शरद सीबीआई अफसर की भूमिका में नजर आए थे टेलिविजन पर प्रसारित चर्चित धारावाहिक सावधान इंडिया में भी कई एपिसोड में भी वे काम कर चुके हैं आप, एक्टर शरद सिंह की प्रारंभिक शिक्षा कटनी में हुई इसके बाद प्राइवेट नोकरियों के दौर के बीच जिंदगी में कुछ अलग करने की चाह के कारण इन्होंने मुंबई की ओर रुख कर लिया था कड़ी मेहनत के बाद आज अपना स्थान बना पाए, शरद सिंह को इसी वर्ष के आइएफएफ फिल्म फेस्टिवल में बतौर अभिनेता सम्मानित किया गया है। उनकी आने वाली फिल्मों में वेयर आइ लास्ट यू है। फिलहाल शरद सिंह की वेब सीरीज कजरी ओटीटीए एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है जो हिट रही है इसमें वे इंस्पेक्टर के रोल में हैं,शरद सिंह जल्द ही मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म में किरदार निभाते नजर आएंगे इसके अलावा आने वाले दिनों में शरद सिंह कई धारावाहिकों और वेब सीरीज में विभिन्न रोल्स में नजर आएंगे ।
खबर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212✍️