निगमायुक्त भाग्योदय अस्पताल के सामने से मोतीनगर चौराहा तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का निगमायुक्त ने निरीक्षण किया, कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये
सागर। भाग्योदय अस्पताल के सामने से लेकर भूतेश्वर मंदिर होते हुये मोतीनगर चौराहा तक बनाने वाली सड़क निर्माण कार्य का नगर निगम आयुक्त आर पी अरिहवार ने निगम इंजीनियर और निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और वर्तमान में चल रहे कार्यो को देखते हुये तेजी लाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त अहिरवार ने निर्देश दिये कि रोड़ निर्माण के दोनों ओर पहले नाली निर्माण कार्य किया जाना है इसलिये रोड़ किराने पड़े मकानों के मलवे को हटाने हेतु जे सी बी मशीन और टेक्ट्रर ट्राली लगाकर उसकी सफाई करायी जाय, रोड निर्माण में बीच में आ रहे स्कूल की बाऊड्रीबाल और एम.पी.ई.बी.कार्यालय की बाऊण्ड्रीबाल को सुरक्षा की दृष्टि से पहिले पीछे की ओर चिन्हित स्थान पर बाऊण्ड्रीबाल बनाना प्रारंभ करें और जब यह बाऊण्ड्रीबाल बन जाय तब पूर्व की बाऊण्ड्रीबाल को हटा दें, इसी प्रकार निर्माण कार्य के बीच में आ रहे मंदिर को शिफ्ट करने के संबंध में उन्होने स्थानीय लोगों से चर्चा की और चर्चा उपरांत निर्देश दिये कि पहले पीछे की ओर खाली पड़ी जगह पर मंदिर का निर्माण किया जाय उसके बाद पुराने भवन को हटाया जाय। इसी प्रकार ऑगनबाडी केन्द्र 40 के बाजू के आसपास जो अतिक्रमण है उसे तत्काल हटाकर रिक्त पडी भूमि पर पार्क आदि विकसित करने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर प्र.कार्यपालन यंत्री लखनलाल साहू, रमेश चौधरी, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री राजकुमार साहू, फायर प्रभारी सईद उद्दीन कुरैशी, जोन. प्रभारी कुलदीप बाल्मीकि सहित अतिक्रमण दस्ता के कर्मचारी उपस्थित थे।