होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा सड़क निर्माण के पहले वहां के निवासियों को उसकी ड्राइंग डिजाइन दिखाना जरूरी

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि किसी भी सड़क निर्माण के पूर्व वहां के निवासियों को उसकी ड्राइंग डिजाइन दिखाना आवश्यक मुख्य ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि किसी भी सड़क निर्माण के पूर्व वहां के निवासियों को उसकी ड्राइंग डिजाइन दिखाना आवश्यक
मुख्य बाजार की ड्राइंग के संबंध में रहवासियों के साथ करेंगे चर्चा
सागर।विधायक शैलेंद्र जैन एवं जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में आज कटरा मस्जिद के चारों ओर की सड़कों की ड्राइंग डिजाइन देखी इसके अलावा आईजी बंगला से परकोटा तक की सड़क तथा सिविल लाइन से सिमरिया तक की सड़क की ड्राइंग डिजाइन पर भी चर्चा की विधायक जैन ने कहा कि किसी भी सड़क निर्माण के पूर्व हम उस सड़क के निवासियों को अपनी प्लानिंग दिखा कर उन से चर्चा कर उनकी राय लेंगे इसके बाद ही अंतिम निर्णय करेंगे इसके लिए बहुत जल्द कटरा मस्जिद के चारों ओर के व्यवसायियों एवं निवासियों के साथ हम बैठक करेंगे।
उन्होंने मुख्य रूप से सिविल लाइन से तीन मडिया तक की सड़क के लिए निर्देश दिए कि इस सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए क्योंकि यहां पर मुख्य रूप से खेल परिसर,नगर निगम कार्यालय, एलआईसी कार्यालय तथा स्टेट बैंक जैसे महत्वपूर्ण संस्थान है जिन पर पार्किंग की सुविधा नहीं है इसलिए इस सड़क पर पार्किंग होना अति आवश्यक है इसके अलावा गोपालगंज की सड़क में ड्राइंग में डिवाइडर डाला गया है इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि आईजी बंगला से दीनदयाल चौक तक की सड़क इतनी चौड़ी नहीं है इसमें डिवाइडर डाला जा सके इसको पूरी चौड़ाई के साथ बनाया जाए और उसमें स्ट्रीट लाइट सड़क के दोनों ओर कॉर्नर लेकर लगाई जाए यहां पर भी पार्किंग की व्यवस्था व्यवस्था की जानी चाहिए, इसके बाद कटरा मस्जिद की मुख्य सड़कों के लिए मुख्य रूप से तीन बत्ती से मस्जिद की सड़क के लिए डिवाइडर को बिना तोड़े हुए उस पर पत्थर का काम करके तथा फाउंटेन लगाकर उसका सौंदर्यीकरण किया जाए, सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था की जाए तथा सर्विस लेन में पैदल चलने वाले लोगों के लिए व्यवस्था की जाए। कलेक्टर दीपक आर्य ने व्यवस्थित ड्राइंग तैयार करने के निर्देश दिए तथा ठेकेदार को कार्य की गति बढ़ाने के लिए ताकीद किया यदि रति नहीं बढ़ाई जाती हैं तो कार्यवाही की जाएगी बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत एवं ठेकेदार कर्मचारी उपस्थित रहे।

Total Visitors

6188465