आगामी 2 वर्षों में महानगर बनेगा हमारा सागर- विधायक शैलेंद्र जैन

विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने किया बैंक कॉलोनी के स्मार्ट पार्क का लोकार्पण बोले आगामी 2 वर्षों में महानगर बनेगा हमारा सागर 
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन जिला कलेक्टर दीपक आर्य,आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह ने शिवाजी वार्ड स्थित बैंक कॉलोनी के डॉ यादव राव खेर उद्यान का लोकार्पण आम जनता की उपस्थिति में किया, बड़ी संख्या मैं उपस्थित क्षेत्रवासियों ने खुले हृदय से शहर के इस दूसरे स्मार्ट पार्क की प्रशंसा की, उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व बाघराज वार्ड में सोमनाथ पुरम कॉलोनी के पार्क को स्मार्ट सिटी के द्वारा विकसित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ अवसर पर फीता काटकर इसके पश्चात मंदिर में दर्शन कर सभी अतिथियों ने पार्क का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया पार्क में सुंदर पाथवे बनाया गया है लाइटिंग की गई है तथा बच्चों के लिए बॉस्केटबॉल कोर्ट भी बनाए गया है इसके अलावा बहुत ही सुंदर तरीके से पाक को डिजाइन किया गया है।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम शहर के दूसरे स्मार्ट पार्क का लोकार्पण कर रहे हैं जिसमें सभी सुविधाए उपलब्ध है और जो भी कमी है आप सुझाव दीजिए हम उसे पूरा करेंगे और आपके सुझावों से आने वाले पार्क में भी उन कमियों को पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि शहर की हर कॉलोनी में सुव्यवस्थित पार्क हो लोगों को खेलने के लिए मैदान हो इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं अभी हमने स्थान चिन्हित किए हैं हम प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी पार्क के निर्माण को लोकार्पण के माध्यम से आप को सौंपेंगे,उन्होंने कहा कि हम सिर्फ पार्कों को ही नहीं बल्कि पूरे शहर को स्मार्ट बना रहे हैं परंतु इसके लिए निर्माण कार्य चल रहे हैं उसमें आम जनता को काफी पीड़ा होती है क्योंकि विकास के लिए प्रसव पीड़ा को झेलना होता है चारों ओर की रोड खुदी पड़ी है चारों तरफ निर्माण कार्य चल रहा है परंतु 2 सालों के अंदर आपको एक नया सागर दिखाई देगा जिससे हम महानगर की श्रेणी में आ जाएंगे,उन्होंने कहां की हम सागर शहर की हर सड़क को स्मार्ट सड़क बना रहे हैं इसके अलावा खेल गतिविधियों के लिए सिटी स्टेडियम एवं खेल परिसर का विकास करते हैं एलिवेटेड कॉरिडोर हमारी एक बड़ी उपलब्धि होगी तथा तालाब जो हमारी अस्मिता और हमारी पहचान है आपको एक नए स्वरूप में दिखाई देगा उन्होंने सभी कॉलोनी वासियों को एक अच्छे पार्क की सौगात मिलने पर बधाई दी। कार्यक्रम को जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कहा की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सुकून के दो पल बहुत जरूरी होते हैं इसके लिए हम सभी के जीवन में पार्कों का महत्व बहुत बढ़ जाता है यह ही वह स्थान होता है यहां पर शाम के समय हम हमारे मित्रों यारों और पड़ोसियों के साथ वक्त बिता सकते हैं और अपनी बातें साझा कर सकते हैं, माननीय विधायक जी की एक अच्छी पहल है जिनकी पहल पर शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्कों का निर्माण हो रहा हैं।
कार्यक्रम को आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह एवं शैलेश केशरवानी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन सर्वेश्वर उपाध्याय ने किया एवं आभार मुकेश साहू ने व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुबोध पाराशर, हेमंत यादव, विनय मिश्रा, पंडित शिव प्रसाद तिवारी, आरपी मिश्रा,आर के भट्ट,अखिलेश शर्मा, वीरेश पंड्या, डा जी एस रोहित, अमर जैन, रूपेश दुबे, गीता शर्मा, सुहागरानी साहू,आभा नायक, हेमलता मिश्रा, मीनाक्षी भट्ट, पप्पू राय, महेश चौबे, केपी गांधी ,दशरथ तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top