सागर में कोरोना के डेल्टा प्लस वायरस की पुष्टि 9 सैम्पल में से 8 में निकला जानलेवा वायरस
सागर। पिछले दिनों एक कोरोना से मृत का सैम्पल भी भेजा गया था दिल्ली उसकी रिपोर्ट में भी डेल्टा पल्स वायरस की पुष्टि हुई हैं, कोरोना के जानलेवा वायरस के डेल्टा वेरिएंट्स का कहर है बीएमसी द्वारा 30 दिसम्बर को सागर से कुल 15 मरीजों के सैम्पल कोरोना वायरस के स्वरूप की जांच के लिए भेजे गए थे इनमें से 9 की रिपोर्ट आ गई है, 9 में से 8 सैम्पल में कोरोना के डेल्टा B.1.617.2VOC की मौजूदगी मिली है। सूत्रों के अनुसार बीते दिनों खिमलासा में कोरोना से जिस मरीज की मौत हुई थी उसके सैम्पल में भी डेल्टा वायरस ही था
बीएमसी से मिली जानकारी अनुसार सागर में बीते साल में कोरोना की दूसरी लहर में कहर ढाया था रोजाना दर्जनों मौतें हो रही थी और तीसरी लहर से ठीक पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से साल के आखिरी दिन 30-12-2021 को बीएमसी की वायरोलॉजी लैब प्रबंधन ने वायरस के वेरिएंट्स स्वरूप की जानकारी के लिए सैम्पल दिल्ली की नेशनल लैब भेजे थे जिसकी रिपोर्ट 2 फरवरी को आई है जिनमें डेल्टा प्लस वेरिएंट निकला है
अब तक कुल 9 सैम्पल भेजे गए जिनमें से 8 में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरियेंट मिला है- डॉ उमेश पटेल मीडिया प्रभारी बीएसमी ने दी जानकारी