सुरखी पुलिस ने मालवाहक वाहन से पकडी 40 पेटी अवैध शराब
सागर। सुरखी जिला सागर अप0 क्र0/ धारा – 45/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 3,181 140,196, 130,3 177 मोटर व्हीकल एक्ट आरोपी- 01- परमलाल पिता मुन्ना लाल लोधी नि0 अकला थाना गढाकोटा
जप्त सामग्री – 01- 40 पेटी देशी लाल मसाला अवैध शराब ₹ 200000
02-मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी.15एनए. 5221 की0 ₹250000
पुलिस में बताया– श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर तरूण नायक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट़टा, हथियार एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी रहली के मार्गदर्शन मे दिनांक 29.01.2022 को अवैध शराब की मुखविर की सूचना पर थाना सुरखी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये फोरलाईन मढखेडा चोर तिराहा थाना सुरखी मे आरोपी परमलाल पिता मुन्नालाल लोधी निवासी ग्राम अकला थाना गढ़ाकोटा के द्वारा सफेद रंग के मालवाहक आपे कमांक एमपी 15 एलए 5221 मे 40 पेटी लाल मसाला शराब कीमती करीब 02 लाख रूपये की जप्त की गई है, अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है।
उक्त रेड कार्यवाही में – उपनिरी0 रामू प्रजापति थाना प्रभारी सुरखी, कार्य. सउनि. विमल परस्ते, आर0 1744 वीरेन्द्र, की सराहनीय भूमिका रही