विधायक शैलेंद्र जैन ने पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त रामसहाय पांडे जी को निवास पर पहुंचकर किया सम्मानित
पद्मश्री रामसहाय पांडे जी का नागरिक अभिनंदन 30 जनवरी को आयोजित होगा -शैलेंद्र जैन
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने बुंदेली माटी के सपूत सागर के गौरव हमारी लोक कला राई नृत्य को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थान बनाने वाले पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त सम्मानीय रामसहाय पांडे जी के निवास पर पहुंचकर उनका अभिनंदन और सम्मान किया और उनके लोक कला के प्रति समर्पण को देखते हुए विधायक जैन ने कहा कि आगामी 30 जनवरी दिन रविवार को मोती नगर स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में पद्मश्री रामसहाय पांडे जी का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा जिसमें सागर शहर के सभी गणमान्य नागरिक लोक कलाओं से जुड़े हुए सभी व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि पंडित रामसहाय पांडे जी का सम्मान पूरे बुंदेलखंड का सम्मान है हमारी लोक कलाओं का सम्मान है इस पुरस्कार से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं चयन करने वाले लोगों के प्रति हम सभी के मन में और भी आदर का भाव जागृत हुआ है क्योंकि जिस तरह से कला को चयनित कर उसे पुरस्कृत करने का कार्य हुआ है इससे हम सभी एवं हमारा बुंदेलखंड गौरवान्वित है। राई नृत्य को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ले जाने वाले दादा रामसहाय पांडे जी का हम सभी सम्मान करते हैं उनके सम्मान से मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ है।