शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से विधायक,कलेक्टर और एसपी ने ली मैराथन बैठक
सागर। शहर की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य एवं एसपी तरुण नायक की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त थानों के प्रभारी, डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे, सीएसपी रविन्द्र मिश्रा एवं नगर निगम के सभी अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में मुख्य रूप से कटरा मस्जिद के चारों दिशाओं में अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में चर्चा की गई बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आप सभी के प्रयासों से कुछ माह पूर्व हमने तीन बत्ती से कटरा मस्जिद एवं कटरा मस्जिद से विजय टॉकीज तक इन सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया था और एक लंबे समय तक लोगों को अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था का आभास हुआ था परंतु बीच में पड़ने वाले त्यौहार एवं अन्य कारणों से हमारी अव्यवस्था जस की तस हो गई है अब हमारा। उद्देश्य अपनी कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए कटरा मस्जिद के चारों दिशाओं को अतिक्रमण मुक्त कर लोगों को अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध कराना है कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा हम सिर्फ कटरा की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य बना ले तो एक निश्चित समय अवधि में पूरा कर लेंगे। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहां की ट्रैफिक व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है और इस को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए हम पूर्ण तन्मयता से काम करेंगे।
इसके अलावा मुख्य रूप से फल एवं सब्जी वालों के विस्थापन को लेकर चर्चा की गई कि अविलंब इन सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी विस्थापन का स्थान तय किया जाए इसमें मुख्य रूप से सब्जी मंडी परिसर में निर्मित पक्की दुकान है जो निशुल्क रूप से फल एवं सब्जी वालों को आवंटित की जा रही हैं उन्हें विस्थापित करने पर चर्चा की गई इसके अलावा मनहारी एवं अन्य सामग्री विक्रय करने वालों को तथा फुटपाथ व्यापरियो को साबुलाल मार्केट मैं विस्थापन के संबंध में चर्चा की गई एवं शहर के तथा स्टेशन रोड के छोटे छोटे मैकेनिकों को विस्थापित करने के लिए भी जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए बैठक में मुख्य रूप से सीएसपी रविंदर मिश्रा बीएसपी संजय खरे सहायक आयुक्त राजेश सिंह अतिक्रमण प्रभारी शिव रैकवार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 09 : Sagar : प्रधानमंत्री आवास योजना की कुटिया से निकलकर करोड़ों की रजिस्ट्री तक, जांच के घेरे में शंकर
- 20 / 09 : MP : साधुओं से भरी कार कुएं में गिरी, तीन की मौत ,एक लापता
- 20 / 09 : सागर में RTI की ब्लैकमेलिंग बनी लेखापाल की मौत की वजह, जिले भर के एक्टिविस्टो की जांच शुरू !
- 19 / 09 : कांग्रेस पूरे देश सें पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र क़र जनादेश के रूप में चुनाव आयोग एवं राष्ट्रपति को सौपा जाएगा- भूपेंद्र मुहांसा
- 19 / 09 : वनों में स्थित आस्था स्थलों को किया जाए विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
शहर के चरमराये ट्रैफिक को दुरुस्त करने बैठक आहूत विधायक,कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने किया मंथन

KhabarKaAsar.com
Some Other News