बुंदेलखंड गवर्न्मेंट मेडिकल कालेज के टीबी एवं चेस्ट विभाग तथा आई.एम.ऐ (IMA) के तत्वावधान से विभिन प्रकार की कैटरैक्ट सर्जरी एवं उसमें इस्तेमाल होने वालें लेंस से सम्बंधित संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक डाक्टर प्रवीण खरे ने व्याख्यान दिया,
संगोष्ठी में डाक्टर खरे ने विभिन प्रकार से वर्तमान में कैटरैक्ट सर्जरी मेडिकल कालेज में जो की जा रहीं हैं उनके बारे में जानकारी दी. इसके साथ साथ ही उन्होंने विभिन प्रकार के लेंस जो कैटरैक्ट सर्जरी में इस्तेमाल हो रहे होते है उनके बारे में भी जानकारी दी. अलग अलग दाम के लेंस की उपयोगिता और अलग अलग सर्जरी में इस्तेमाल से सम्बंधित जानकारी भी दी
संगोष्ठी में डॉ तल्हा साद , डॉ मनीष जैन ,डॉ सत्येंद्र , डॉ गौरव , डॉ अनुराग जैन, डॉ देबाशिश, डॉ शशि बाला डॉ उमेश मीडिया प्रभारी सहित अन्य डॉक्टर स्टाफ उपस्थित थे ।
BMC में कैटरैक्ट सर्जरी और उसमें इस्तेमाल होने वालें लेंस से सम्बंधित संगोष्ठी आयोजित हुई
Published on


