मप्र संयुक्त पिछड़ा वर्ग मोर्चा (ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी) का सम्मेलन सागर में संपन्न लगाए सरकार पर सीधे आरोप

मध्य प्रदेश संयुक्त पिछड़ा वर्ग मोर्चा (ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी) का सम्मेलन संपन्न।

सागर/ मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा (ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी) का एक दिवसीय सम्मेलन मकरोनिया में आयोजित किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह यादव इलाहाबाद हाई कोर्ट विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अवधेश कुमार साह एवं सीमा समृध्दि कुशवाहा अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट व राजीव रंजन राजेश अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय एवं जगदीश यादव जी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार एवं न्यायमूर्ति श्री नकवी से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता दादा बहादुर सिंह लोधी ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह यादव जी ने कहा कि संविधान में वर्णित जनसंख्या के आधार पर पिछड़ा वर्ग की भागीदारी तय होना चाहिए जनगणना वर्ष में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी) की जातिगत जनगणना कराई जावे। विशिष्ट अतिथि सीमा समृद्धि कुशवाहा ने कहा कि समान शिक्षा नीति लागू की जाए उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि जब तक महिलाओं की भागीदारी नहीं होगी तब तक देश का समग्र विकास संभव नहीं है सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राजीव रंजन जी ने कहा की शासकीय अधिवक्ताओं नोटरी पैनल लॉयर मैं भी संख्या के अनुपात में आरक्षण लागू किया जावे। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू किया जाए उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग के हक और अधिकार के लिए बाबा साहब अंबेडकर ने साइमन कमीशन को भारत बुलाया था लेकिन पिछड़ा वर्ग के लोगों द्वारा बहकावे में आकर साइमन गो बैक की तख्ती गले में डालकर  विरोध किया गया था।

कार्यक्रम का संचालन जीवन पटेल ने किया आभार इंजीनियर संतोष प्रजापति एवं घासी राम साहू के द्वारा किया गया ।

खराब मौसम के बावजूद कार्यक्रम मे   हजारों की संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोग उपस्थित रहे इसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ,सुरेंद्र सिंह लोधी बांदरी ,वैभव सिंह लोधी,मोती पटेल ,प्रवीण लोधी , देवेंद्र कुर्मी, संजय सोनी,सुधीर यादव  ,धर्मेंद्र अहिरवार भीम आर्मी जिला अध्यक्ष, मनोज राय, अशोक पटेल ,वीरेंद्र लोधी, पहलाद पटेल , एड रोशन कुर्मी, विजय सिंह नारायण कुशवाहा ,बबलू कुशवाहा ,कुमारी रिचा पटेल ,हेमकुमारी कुर्मी ,भागीरथ अहिरवार ,भूपेंद्र बौद्ध , हरलाल साहू, भूपेंद्र गौण,कमलेश पटेल, घनश्याम पटेल ,शालिनी सिंह लोधी, कमलेश साहू ,बी डी  पटेल, हेमराज लोधी,सहित हजारों की  संख्या में लोग उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top