सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत की जा रही तैयारियों को नगर निगम द्वारा तेज कर दिया गया ताकि शहर को अच्छी रैकिंग प्राप्त हो सके, इसी तारतम्य में नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार द्वारा प्रातः वार्डो का भ्रमण कर की जा रही तैयारियों का लगातार जायजा लिया जाकर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में प्रातः नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने विभिन्न वार्डो की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुये नरयावली नाका मुक्तिधाम में पहुॅचकर वहाॅ पिछले साल मियां बाकी पद्वति से बनाये गये गार्डन में पौधों की संख्या में और बढ़ोत्तरी करने और श्मशान घाट में रखी बायो डायरजेस्टर मशीन जिसमें गीले कचरे से 12 घंटें में खाद बनाया जाता है को प्रांरभ करने एवं यही पर लगी गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन को प्रारंभ करने को भी कहा है।
मुक्तिधाम में बने शौचालय का भी उन्होने निरीक्षण किया और इसमें कही कोई कमी हो तो उसे तत्काल ठीक करने एवं मुक्तिधाम में बने नापेड पिट में गीला कचरा डालकर खाद बनाने की प्रक्रिया भी प्रांरभ करने को कहा है ताकि मुक्तिधाम में लगे पौधों को यहीं से खाद प्राप्त हो सके।
मुक्तिधाम परिसर में एक एक ओर बनी छोटे बच्चों की मुक्तिधाम पाठशाला का भी उन्होने निरीक्षण किया और बच्चों के बीच कुछ समय बताया और उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाते हुये करोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु अपने चेहरे पर मास्क लगाने हाथ धोते रहने और इन उपायों से अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी अवगत कराने हेतु कहा। इस दौरान निगमायुक्त ने मुक्तिधाम के आसपास दुकानदारों को समझाईस दी कि वह अपनी दुकानों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने हेतु दो डस्टबिन रख्ने एवं अमानक पाॅलीथीन के स्थान पर सामान देने हेतु कपडे से बने थैलों का उपयोग करें अन्यथा उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर सहायक यंत्री संजय तिवारी, रोमिल जैन, उपयंत्री राजकुमार साहू, जोन प्रभारी कुलदीप बाल्मीकि के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 09 : Sagar : प्रधानमंत्री आवास योजना की कुटिया से निकलकर करोड़ों की रजिस्ट्री तक, जांच के घेरे में शंकर
- 20 / 09 : MP : साधुओं से भरी कार कुएं में गिरी, तीन की मौत ,एक लापता
- 20 / 09 : सागर में RTI की ब्लैकमेलिंग बनी लेखापाल की मौत की वजह, जिले भर के एक्टिविस्टो की जांच शुरू !
- 19 / 09 : कांग्रेस पूरे देश सें पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र क़र जनादेश के रूप में चुनाव आयोग एवं राष्ट्रपति को सौपा जाएगा- भूपेंद्र मुहांसा
- 19 / 09 : वनों में स्थित आस्था स्थलों को किया जाए विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: आयुक्त ने विभिन्न वार्डो का किया निरीक्षण दिए गीले कचरे से खाद बनाने बायो डायजेस्टर मशीन शुरू करने के निर्देश

KhabarKaAsar.com
Some Other News