खेल परिसर में जिला एवं संभाग स्तरीय युवा उत्सव वचुअर्ल कार्यक्रम का आयोजन हुआ
सागर । खेल और युवा कल्याण विभाग में वर्चुअल जिला एवं संभाग स्तरीय युवा उत्सव 2021-22 का आयोजन आज सामूहिक लोकगीत एवं सामूहिक लोकननृत्य विधा में आयोजित किया गया।
प्रथम चरण में प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय युवा उत्सव वचुअर्ल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथी वीनू राणा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उपस्थित सम्मानीय निर्णायक गण, श्रीमती मालती सेन, विभूति मलिक, आशीष खटीक, अतीष नेमा एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अविद्रा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथी एवं निर्णायको का जिला खेल अधिकारी प्रदीप अविद्रा द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा युवा उत्सव वचुअर्ल कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके पश्चात् सामूहिक लोकगीत एवं सामूहिक लोकनृत्य विद्या में वर्चुअल कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। निर्णायको द्वारा वीडियो देखकर अपना निर्णय प्रस्तुत किया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव वचुअर्ल कार्यक्रम में सामूहिक लोकगीत में प्रथम स्थान गौर समूह सागर, द्वितीय स्थान वैदिक कला लोक संस्कृतिक कलां संस्थान सागर तथा सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान कृष्ण लोक संस्कृति विकास संस्था सागर एवं द्वितीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. सागर रहा।
द्वितीय चरण में दोपहर 02ः00 बजे से संभाग स्तरीय युवा उत्सव वचुअर्ल कार्यक्रम का आयोजन खेल परिसर सागर में किया गया, सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सागर विक्रम सिंह कुशवाहा, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया प्रिया सिंह ने सरस्वती पूजन आरंभ कराया,
संभाग स्तरीय युवा उत्सव वर्चुअल कार्यक्रम का परिणाम इस प्रकार रहा -सामूहिक लोकगीत में प्रथम स्थान छतरपुर, द्वितीय स्थान सागर तथा सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान सागर एवं द्वितीय स्थान छतरपुर रहा।
संभाग स्तर पर सामूहिक लोकगीत एवं लोकनृत्य में उप विजेता टीम राज्य स्तरीय युवा उत्सव जो कि भोपाल में 06 जनवरी को आयोजित होगा मे सागर संभाग का दल सम्मिलित होने हेतु 5 जनवरी को भोपाल के लिये प्रस्थान करेगा। विजेता टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु 72 घण्टे पूर्व की निगेटिव आर.टी.पी.सी.आर. अपने साथ ले जाना आवष्यक है।
कार्यक्रम को सफल वनाने मे कार्यालय से महेन्द्र सिंह राजपूत, चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह ठाकुर, अर्जुन सिंह रावत, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती डॉली अवस्थी, रंजीत बैन, भीकम पटैल, रामवावू विष्वकर्मा, मिथलेश यादव, वद्री प्रसाद सेन, रानू जाटव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212