सागर पुलिस अधीक्षक की भारतीय पुलिस सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान में हुई पदोन्नति
सागर। दिनांक 03.2.202। को पदस्थ किये गये पुलिस अधीक्षक तरूण नायक (भा.पु.से) 2009 बैच सीधी भर्ती के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। राज्य शासन द्वारा आईपीएस एसपी तरूण नायक सहित 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को निर्धारित अवधि की सेवा पूर्ण किये जाने के फलस्वरूप भारतीय पुलिस सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान में 1 जनवरी 2022 से पदोन्नति प्रदाय की गई है। उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान में, पदोन्नति होने के फलस्वरूप, अनिल शर्मा (भा.पु.से) पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, सागर द्वारा एसपी तरूण नायक को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नति होने तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा धारित किये जाने वाले स्टार एवं रिबिन लगाकर सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनाये दी गई।

