शासन के हस्तक्षेप के बाद सेंट फ्रांसिस सेवा धाम प्रकरण में कलेक्टर द्वारा बैठक आयोजित की गई
अपंजीकृत संस्था सेंट फ्रांसिस सेवा धाम से तत्काल बच्चों को दूसरी पंजीकृत संस्था में शिफ्ट करें -शैलेंद्र जैन
सागर। सेंट फ्रांसिस सेवा धाम संस्था द्वारा धर्मांतरण एवं कथित मांस खिलाने की शिकायत के बाद विगत दिनों सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल में मंत्री भारत सिंह कुशवाहा एवं प्रमुख सचिव महिला बाल विकास तथा अधिकारियों के समक्ष अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर मंत्री एवं अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करने का विश्वास विधायक जैन को दिलाया गया था इस संबंध में सागर कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य रूप से सीएसपी रविंद्र मिश्रा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी रचना बुधौलिया, तहसीलदार रोहित वर्मा, नायब तहसीलदार एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से विगत दिनों बच्चे द्वारा संस्था में प्रतिबंधित मांस खिलाए जाने की शिकायत पर बच्चे के साथ संस्था द्वारा मारपीट की गई जब इस मामले ने तूल पकड़ा तब पुलिस द्वारा बहुत ही छोटी धाराएं लगाकर इस मामले को खत्म कर दिया गया।
इस मामले की पुनः जांच कर बच्चे के फिर से बयान लिए जाए तथा बारीकी से इस विषय की जांच की जाए।
इसके अतिरिक्त सितंबर 2020 में संस्था का पंजीयन समाप्त हो गया था इस संदर्भ में विधायक जैन ने पूछा कि सवा साल बीत जाने के बाद भी अपंजीकृत संस्था में बच्चे अब तक कैसे रखे जा रहे हैं एक संस्था विशेष के प्रति आपका ढीला रवैया क्यों है उन्होंने कहा कि आज ही इस संस्था के सभी बच्चों को किसी पंजीकृत संस्था में शिफ्ट किया जाए विधायक जैन ने बताया कि यह संस्था एक लंबे समय तक बिना पंजीयन के चलती रही है और इसकी अनेकों अनियमितताएं रही है।
संस्था को ब्रिटिश समय में लगभग 400 एकड़ भूमि लीज पर दी गई थी इसकी वर्ष 1997 में लीज समाप्त हो गई है इसके बाद भी यह संस्था अवैध रूप से इस भूमि पर कब्जा किए हुए हैं अविलंब इस भूमि को वापस लिए जाने संबंधी कार्यवाही शुरू करने पर भी निर्णय लिया गया कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा इस विषय पर हमें तत्काल जांच कर निर्णय करना है यह हमारी प्राथमिकता है।
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212