महानगरों की तर्ज़ पर अब सागर को भी आधुनिक भव्य आडीटोरियम मिलने जा रहा हैं लोकार्पण के पहले निगमायुक्त का जायज़ा जारी

महानगरों की तर्ज़ पर अब सागर में भी सांस्कृति कार्यक्रमों को सम्पन्न करने हेतु इसी सप्ताह भव्य एवं सुंदर आडीटोरियम के रूप में मिलेगी सौगात
लोकापूर्ण पूर्व तैयारियों का निगमायुक्त ने लिया जायज़ा
सागर। साल के अंतिम सप्ताह में नगर निगम द्वारा शहरवासियों को सुसज्जित और आधुनिक आडीटोरियम की सौगात देने जा रही है। महानगरों की भांति अब सागर में भी आधुनिक लाईटिंग सिस्टम, पूर्णतः सेंटर ए.सी.से सिस्टम, फायर सिस्टम, पार्किग, गार्डन, फब्बारा और अन्य अत्याधुनिक सर्व सुविधाआंे से बनाये इस आडीटोरियम का इसी सप्ताह में लोकार्पण होगा और लोकार्पण के पश्चात् शहर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य शासकीय कार्यक्रमांे करने में सुविधा होगी।
मोतीनगर वार्ड चौराहा पर नगर निगम की पुरानी कॉजी हाऊॅस की भूमि जिसका वर्तमान कोई उपयोग नहीं हो रहा था उस भूमि का उपयोग कर इस आडीटोरियम का निर्माण कराया गया है जिसके बनने से जहॉ एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्र्रम होंगे वहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
इस आडीटोरियम निर्माण कार्य का निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार ने निगम इंजीनियरों के साथ भ्रमण किया और लगभत पूर्ण हो चुके सभी कार्यो का अवलोकन किया और कुछेक जो रह गये है उनको मंगलवार तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधितों को दिये है।
लगभग 700 सीटर इस आडीटोरियम में 600 सीट ग्राउण्ड फ्लोर पर एवं 100 सीट बालकनी पर है, आडीटोरियम में प्रदर्शन हेतु भवन मंच भी बनाया गया है जिसमें 8 सापरी लाईटें जो फोकस बनाती है और 76 डी.एम.एस.कलर लाइेटें लगी है जो विभिन्न प्रकार के रंगों से इस मंच की सुंदरता को बढा रही है साथ ही कलाकारों के हिसाब से इन लाईटों को कंट्रोल में रखें मिक्सर से मॉनीटर किया जायेगा और जब जिस कलर की लाईटों की आवश्यकता होगी उसे लाईटिंग आपरेटर कार्य करेगा। इस आडीटोरियम की सीलिंग में 50 से ज्यादा एल.ई.डी.लाईटें लगायी गई है ताकि आडीटोरियम हाल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, साईड की दीवारों बालवेसर लाईटें लगी हुई हो जो रंग बिरंगे प्रकाश फेंकेगे इसी प्रकार मंच पर लगे परदों को रिमोट के माध्यम से खोला जायेगा। आडीटोरियम की कर्सियों के बीच में आने जाने के लिये पर्याप्त जगह रखी गई है साथ ही सीढ़िया दिखें इसलिये स्टिप लाईटें भी लगायी गई है, आडीटोरियम में महिला-पुरूष लायलेट के साथ दिव्यांगों की टायलेट बनाये गये है, मंच पर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को तैयार होने मंच के पीछे दो ए.सी.कमरे और दो अतिविशिष्ट व्यक्तियोें को आरक्षित किये गये है जहॉ से वह सीधे मंच आ सकते है आडीटोरियम के प्रथम तल पर बाहर की ओर कांफं्रेस कक्ष भी बनाया गया है इसके अलावा आडीटोरियम के तीनों ओर पार्किंग के साथ ही भूतल पर भी चार-पहिया एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आडीटोरियम के सामने की ओर सुंदर गार्डन और मुख्य द्वारों के बीचो बीच एक भव्य फब्बारा भी लगाया गया है। आडीटोरियम की सुरक्षा दीवार पर सुंदर चित्रकारी और पौधों से सुसज्जित किया गया है जिसके कारण अन्य महानगरों की भांति इसकी सुंदरता को देखते ही बन रहा है।
इस मौके पर पूर्व पार्षद विनोद तिवारी, नरेश यादव, कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार, रमेश चौधरी, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री महादेव सोनी, खुशबू पटैरिया, असिमा तिर्की, अरविंद सोनी, कुलदीप बाल्मीकि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top