बस खाई में गिरी 24 लोग घायल 3 गंभीर,मौके पर पुलिस ने किया रेस्क्यू समय रहते बची कइयों की जान
मामला मप्र के सागर सुरखी थाना अन्तर्गत फोर लाइन उमरारी गांव के पास देर रात करीब 1 बजे का जब टीकमगढ़ से नागपुर जा रही एक बस क्रमांक MP 36 P 1087 खाई में जा गिरी थाना प्रभारी सुरखी रामु प्रजापति ने बताया कि मौके से डायल 100 पर सूचना आई और हम लोग तत्काल पहुच गए और एक-एक सवारी को बाहर निकाला इसी दौरान श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को मामलें की जानकारी दी वह भी घटनास्थल पर पहुचे साथ ही रात्रि कालीन गस्त पर रहे श्रीमान डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे सर भी आ गए थे और हम लोगो ने गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रवाना किया और कम चोटिलो को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
करीब 24 सवारी घटना से आहत हुई है बाकियों को कंबल आदि की व्यवस्था कर थाने में ही रखा गया चुकी बस में सवारियों का सामान रखा था तो वहाँ हमारे आरक्षक तैनात किए गए
बहरहाल घायलों का इलाज जारी है पुलिस बस को सीधा कराने के इंतजाम में जुटी है ।
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212