जेल में हुई दोस्ती बाहर आकर दिया वारदातों को अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा
सागर में हो रही एक के बाद एक चोरियों की वारदातों के बाद पुलिस एक्शन में नज़र आ रही है विभिन्न टीमें बना कर चोरियों के खुलासे भी जारी हैं आज इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक तरुण नायक और अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने पत्रकार वार्ता कर मकरोनिया नगरीय क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा कर चोरों की गैंग को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी गया माल मसरुखा नकद बरामद किया…
पुलिस कप्तान ने बताया कि चोरियों के खुलासे में हमारी विशेष टीम काम कर रही हैं खुलासे निरंतर जारी रहेंगे साथ ही चोरियों पर अंकुश लगे इसपर भी हम लोग काम कर रहे हैं, गिरफ्तार अपराधियों पर साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है पतासाजी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर शेखू उर्फ नईमद्दीन पिता जमीलद्दीन उम्र 50 साल निवासी अक्कू का बगीचा तिलकगंज वार्ड थाना कोतवाली सागर 2. राहुल प्रजापति पिता पप्पू प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी मकान नं. 22 भानगढ़ अमरपुरी थाना हीरापुर जिला इंदौर 3. राज उर्फ राजकमार अहिरवार उम्र 30 साल निवासी उदासी मुहाल संत रविदास वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर को मकरोनिया रेलवे स्टेशन से पकड़कर मकरोनिया क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संबंध में कड़ाई से पछताछ करने पर बताया कि हम तीनों मिलकर सूने घरों में चोरी का काम करते हैं हम सब की मुलाकात दोस्ती जेल में हुआ थी और तय हुआ था कि जब भी सब लोग बाहर मिलेंगे पैसा बनायेगे,
इसमे शेखू उर्फ नईमुद्दीन सागर में किराये का आटो चलाता है जिस पर बैठकर तीनों दिन में घूम कर सूने ताला लगे घरों को देखते है तथा मौका पाकर आटो से चोरी वाले स्थान पर जाते है और सूने घरों के अन्दर चोरी करते है और सामान लेकर वहाँ से चंपत हो जाते थे, उक्त तीनों आरोपियों ने उपरोक्त चोरी करना बताया बरामद सामान – उपरोक्त तीनों आरोपीयों जो चोरी करने के बाद चोरी के सामान को आपस में हिस्सा बाट कर लेते थे जिनसे चोरी के सामान में कुल 2 तोला सोना, 5 किलो चांदी, टीव्ही 55 इंच मोटोरोला कीमती 60000 रूपये तथा ₹10500 नगद जप्त किया गया है। पुलिस की भूमिका – उक्त कार्यवाहियों में पुलिस अधीक्षक तरूण नायक के द्वारा चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए अलग अलग क्षेत्रों के लिये टीमें गठित की गई । जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रिया सिंह के मार्ग दर्शन में मकरोनिया क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों का पता लगाने थाना प्रभारी मकरोनिया प्रशांत सेन के नेतृत्व में उनि नेहा गुर्जर (थाना प्रभारी सिविल लाईन) उनि, शिवम दुबे (थाना मकरोनिया), उनि.के.एन.अरजरिया (थाना केन्ट), उनि.लोकेश पटेल (थाना गोपालगंज), सउनि चन्द्रेश बघेल, प्र.आर. 844 सुनील चौबे,प्र.आर.739 ब्रजेश शर्मा, प्र.आर. मुकेश, प्र.आर. अमित चौबे, आरक्षक 078 भानूप्रताप,आरक्षक 984 लवकश रघुवंशी, आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, सायबर सेल आर.अमित शुक्ला के द्वारा सतत प्रयास कर चोरी की वारदातों को उजागर करने में सराहनीय भूमिका थी।
खबर- गजेन्द्र ठाकुर-9302303212