निगमायुक्त ने थैला बैंक का शुभारंभ किया, शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने कपड़े से बने थैलों का उपयोग करें -निगमायुक्त
सागर। नगर को पॉलीथीन मुक्त बनाने और अमानक पॉलीथीन को रोकने के उद्देश्य से पं.मोतीलाल स्कूल स्कूल के बाजू के कक्ष में नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार एवं श्रीमति संध्या भार्गव द्वारा थैला बैंक का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर निगमायुक्त अहिरवार ने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाये गये थैलों के संबंध में जानकारी ली और कहा कि पॉलीथीन के स्थान पर इन थैलों का उपयोग लाभप्रद है क्योंकि अमानक पॉलीथीन जहॉ एक ओर पर्यावरण को नुकसान दायक है वहीं स्वच्छता कार्य में भी सबसे बडी बाधक है इससे नालियॉ चोक होती है और यह पानी भी गलती नहीं है जिससे नुकसार होता है, इसलिये अमानक पॉलीथीन के प्रचलन को रोकने में कपडे से बने थैले ही इसका विकल्प है इसलिये हम सभी को कपड़े से बने थैलों का उपयोग करने एवं बढ़ाने के लिये जागरूकता करने की आवश्यकता है ऐसे में महिला समूहों द्वारा जो कपड़े से बने थैलों का निर्माण किया गया है वह एक ओर पॉलीथीन के प्रचलन को रोकेगा दूसरी ओर समूह की महिलाओं को आय भी होगी जिससे वह आम्ननिर्भर बनने की ओर आगे बढ़ेगी।
निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री संजय तिवारी, एन.यू.एम.एल.सिटी मैनेजर सचिन मसीह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 09 : Sagar : प्रधानमंत्री आवास योजना की कुटिया से निकलकर करोड़ों की रजिस्ट्री तक, जांच के घेरे में शंकर
- 20 / 09 : MP : साधुओं से भरी कार कुएं में गिरी, तीन की मौत ,एक लापता
- 20 / 09 : सागर में RTI की ब्लैकमेलिंग बनी लेखापाल की मौत की वजह, जिले भर के एक्टिविस्टो की जांच शुरू !
- 19 / 09 : कांग्रेस पूरे देश सें पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र क़र जनादेश के रूप में चुनाव आयोग एवं राष्ट्रपति को सौपा जाएगा- भूपेंद्र मुहांसा
- 19 / 09 : वनों में स्थित आस्था स्थलों को किया जाए विकसित : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
निगमायुक्त ने थैला बैंक का किया शुभारंभ कहा शहर को पॉलीथीन मुक्त बनाने कपड़े से बने थैलों का उपयोग करें सभी

KhabarKaAsar.com
Some Other News