धर्मांतरण और बच्चे को गौमांस खिलाने के मामले में सेंट फ्रांसिस सेवाधाम श्यामपुरा संस्था पर सरकार स्तर से जल्द होगी कार्रवाई
विधायक शैलेन्द्र जैन ने सरकार के सामने प्रमुखता से रखा मामला, कहा-मामला गंभीर, सख्त कार्रवाई हो
सरकार के समक्ष विधायक शैलेंद्र जैन ने रखा सागर के धर्मांतरण और बच्चों को गौमांस खिलाने का मामला
सागर। प्रदेश सरकार के समक्ष सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने सागर में धर्मांतरण और बच्चों को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मुद्दा उठाया। उन्होनें कहा कि सेंट फ्रांसिस सेवाधाम श्यामपुरा संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से धर्मांतरण के कार्य किए जा रहे हैं। इस संबंध में अनेकों बार इस संस्था की शिकायतें की गई हैं, विधायक जैन ने सीएम और विभागीय मंत्री व प्रमुख सचिव का ध्यान आकर्षण करते हुए कहा कि पूर्व में इस संस्था में रह रहे एक बालक द्वारा उसे जबरन प्रतिबंधित मांस खिलाने और प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके संबंध में बाल समिति द्वारा बच्चे के बयान भी दर्ज किए गए थे, लेकिन कतिपय कुछ शक्तियों द्वारा उस प्रकरण को बहुत ही मामूली धारा लगाकर खत्म करा दिया गया था। विधायक जैन ने मांग की कि इस मामले की पुनः जांच कर संस्था के विरुद्ध जबरन प्रतिबंधित मांस लाने और खिलाने की धाराएं लगाई जाएं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस संस्था का लगभग 400 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा है। वर्ष 1997 में समाप्त हो गई थी, परंतु अभी भी संस्था द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा है व गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। शासन द्वारा अविलंब इस भूमि को वापस लिया जाए। विधायक जैन ने कहा कि इस संस्था का पंजीयन निरस्त कर दिया गया था, तब से यह संस्था अवैध रूप में संचालित है। इसके अंतर्गत रह रहे बच्चों को किसी पंजीकृत संस्था में हस्तांतरित कराया जाए।
इन विषयों पर माननीय विभागीय मंत्री भरत सिंह कुशवाहा एवं विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह ने अविलंब स्वीकृति दी और कहा कि इन सभी विषयों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सागर के श्यामपुरा स्थित सेंट फ्रांसिस सेवाधाम संस्था द्वारा अवैध रूप से लालच देकर धर्मांतरण कराया जाता रहा है। इस मामले में पूर्व में कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। यह के बाल आश्रम में रहने वाले बच्चों की ह्यूमन ट्रैफिकिंग की भी शिकायतें जब-तब पूर्व में आती रहीं हैं। सबसे संवेदनशील मामला बच्चे को प्रतिबंधित मांस खिलाने के है, जो बीते कई दिनों से सुर्खियों में रहा है।