पुलिस ने अवैध हथियार पर की बडी कार्यवाही 2 आरोपियो से 2 देशी कट़टा, 2 जिंदा कारतूस जप्त
सागर। पुलिस ने बताया कि- कानून सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं क्षेत्र मे अवैधानिक गतिविधियो पर अंकुल लगाने हेतु श्री तरूण नायक पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, एवं अति पु अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन मे, थाना प्रभारी सुरखी के मार्गदर्शन मे नवलपुर नारायणपुर घटिया के पास अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के सत्यापन पर आरोपी 01 अखिलेश उर्फ गोविन्द्र पिता आशाराम विश्वकर्मा 02, आशाराम पिता शंकरलाल विश्वकर्मा दोनो निवासी ग्राम नवलपुर थाना से 02 देशी कट्टा 02 जिंदा कारतूस व अवैध हथयार बनाने मे इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
अवैध हथियार बनाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही में उपनिरी0 शैलेन्द्रसिह चौकी प्रभारी बिलहरा, उपनिरी० सत्यव्रत धाकड चौकी प्रभारी ढाना, उपनिरी0 धर्मेन्द्रसिह चौकी प्रभारी ढडा, एवं थाना सुरखी के कार्य0प्र0आर0 569 राजबब्बर, आर0 1664 विकास मिश्रा, आर0 1744 वीरेन्द्र, आर0 1814 नीरज, आर0 1556 अंकित, आर0 1620 वदनसिह, आर0 1791 पवन, मआर0 502 प्रतीक्षा की सराहनीय भूमिका रही।
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212