कैलाश वाशी स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र गौर एवं कैलाश वाशी महेन्द्र सुहाने की स्मृति में गौर एण्ड सुहाने एसोसिएट ने गरीब असहाय को किये सौ से अधिक कबंल और भोजन पैकेट दान
सागर। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए आज गौर एण्ड सुहाने एसोसिएट ने कैलाश वाशी स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र गौर एवं कैलाश वाशी महेन्द्र सुहाने की स्मृति में गौर एण्ड सुहाने एसोसिएट के संचालक सुरेन्द्र सुहाने और अभिषेक गौर ने शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए आज मकरोनिया रामदरवार मंदिर कठवा पुल बड़ा बजार में बिहारी जी मंदिर, नागेश्वर मंदिर के आस पास गरीब असहाय लोगो को 101 कंबल और भोजन के पैकिट वितरण किये, कैलाश वासी स्व. वीरेन्द्र गौर जी और स्व. महेन्द्र सुहाने जी की स्मति में सभी निर्धन व्यक्तियों से आशीर्वाद प्राप्त किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की इस शीतलहर से सभी गरीब असहाय की ईश्वर मदद करे इस अवसर पर सुरेन्द्र सुहाने, अखिलेश गौर, अभिषेक गौर नितिन रठौर, रितेश तिवारी अजय रावत हेमंत रैकवार मुकेश वैश्य रिन्कू मासाब अंजुल शुक्ला चंदन सुहाने प्रकाश कुशवाह ब्रजेन्द रजक आदि लोग उपस्थित थे ।