घर छोड़कर जाए तो पुलिस के इस नंबर पर बताएं साथ ही घरों दुकानों में कैमरे भी लगाए- पुलिस ने जारी किए नंबर कर लें सेव

सूने घर से हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये अब सागर पुलिस ने कमर कस कर हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी किए हैं

सागर। वर्तमान समय में सागर शहर में हो रही लगातार चोरी की वारदातों पर संज्ञान लेते हुए सागर पुलिस द्वारा सिटी के समस्त थानो में एक विशेष हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया है जिसके तहत घर से बाहर जाते समय या शहर से बाहर जाते समय उक्त हेल्पलाईन नम्बर पर सागर शहर की आम जनता अपने घर के खाली होने के संबंध में सूचित कर सकती है जिससे संबंधित थाना की पुलिस उक्त सूचना पर संबंधित के घर की रात्रि के समय गस्त के दौरान विशेष निगरानी रख सकेगी। जिससे सूने घर में हो रही चोरी की वरदातो पर अंकुश लगेगा, पुलिस ने कहा कि सागर शहर के लोगो से अनुरोध है कि अपने अपने निवास स्थानो एवं दुकानो पर अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जिससे इस तरीके की घटनाओं में संदेहियों की तलाश में पुलिस को मदद मिल सकेगी।

विभिन्न थानो के हेल्पलाईन नम्बर निम्नानुसार है :

थाना कोतवाली – 8817027817
थाना मोतीनगर – 9303326344
थाना केंट – 9303315305
थाना गोपालगंज – 9303300567
थाना सिविल लाईन – 9303326509
थाना मकरोनिया – 9131613576
थाना बहेरिया – 9303332404

Scroll to Top