सब्जी मंडी को पॉलीथीन मुक्त बनाया जायेगा- निगमाायुक्त
सागर। तिलकगंज सब्जी मंडी को अन्य शहरों की भांति पॉलीथीन मुक्त सब्जी मंडी बनाया जायेगा, जिसके लिये मंडी कर्मचारी सब्जी विक्रेता और ग्राहकों को समझाये साथ ही जो दुकानदार पॉलीथीन का उपयोग करते पाया जाये तो उसकी पॉलीथीन जप्त कर उसके विरूद्व मंडी प्रशासन एवं निगम प्रशासन चालानी कार्यवाही करेगा।
इस आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये दिये आगे उन्होने यह भी निर्देश दिये कि दुकानों को व्यवस्थित बैठने हेतु लाईनिंग की जाये ताकि वह एक लाईन में व्यवस्थित बैठें जिससे ग्राहकों को भी सुविधा हो इसके अलावा समस्त दुकानदार डस्टबिन अवश्य रखें ताकि कचरा यहॉ वहॉं ना फेंककर उस डस्टबिन में एकत्रित हो ताकि कचरा गाड़ी को कचरा लेने में सुविधा हो सके।उन्होने कहा कि थोक व्यापारी जिन्हें मंडी प्रशासन द्वारा दुकानें आवंटित की गई है वह दुकान के अंदर ही सामग्री रखकर विक्रय करें इसी प्रकार गीले कचरे को प्रसंस्करण करने के लिए मंडी प्रशासन की मशीन जो गल्ला मंडी में रखी है, उसे इस मंडी में स्थापित किया जाय साथ ही एक नापेड-पिट का भी निर्माण कार्य किया जाय।
निगमायुक्त ने मंडी सचिव को मंडी के अंदर की गलियों की सफाई कराने और मंडी के अंदर की दीवारों की पुताई कराकर उनपर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 संबंधी स्लोगन लिखाने के निर्देश देते हुये जो सब्जी/फल विक्रय करने वालों को दुकान लगाने हेतु पक्का निर्माण कार्य कराया गया है, उसके शेष बचे कार्यो को पूर्ण करने के भी निर्देश दिये इस निरीक्षण के दौरान अमानक पॉलीथीन का उपयोगर करते पाये जाने पर कई दुकानदारों की पॉलीथीन जप्त की गई साथ ही हिदायत दी गई कि दुकानदार अमानक पॉलीथीन के स्थान पर कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें।
इस मौके पर सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री आयुषी श्रीवास्तव , रोमिल जैन एवं रेमकी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित दुबे, जोन प्रभारी रज्जन करोसिया, सफाई दरोगा एवं मंडी के निरीक्षकों सहित अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित थे।