विधायक लारिया के आग्रह पर विकास कार्यो के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी 5 करोड 4 लाख की राशि मंजूर, माना आभार

विधायक लारिया के आग्रह पर सौंपे गये विकास कार्यो को नगरीय प्रशासन मंत्री ने दी स्वीकृति 05 करोड 04 लाख रूपये की राशि से होगें हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी में विकास कार्य
मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 03 एवं 04 में स्थित हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी में होगें विकास कार्य
सागर। मंत्री भूपेन्द्र सिंह नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 11 जून 2021 को मकरोनिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक लारिया ने हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी के विकास कार्यो के संबंध में मंत्री श्री सिंह से 5 करोड़ रूपये राशि की मांग विभिन्न कार्यो के लिये की थी, मांग पर मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा कार्यक्रम में अपने उदभोदन में 5 करोड रूपये राशि विकास के चलते देने की घोषणा की थी। मंत्री श्री सिंह ने आज इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है विधायक लारिया ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है। श्री लारिया ने घोषणा के क्रियान्वयन पर कहा है कि मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 03 एवं 04 में स्थित हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में नाली निर्माण कार्य सड़क निर्माण कार्य स्ट्रीट लाईट विद्युत पोल एवं डिवाइडर आदि विकास कार्यो की अत्यंत आवश्यकता थी जिसके लिये मेरे द्वारा मान.मंत्री महोदय से इन कार्यो को लेकर चर्चा हुई थी, जिसे आज मान.मंत्री महोदय ने पूर्ण किया है समस्त नगरवासियों एवं मेरी ओर से विकास कार्यो को मिली स्वीकृति पर आभार व्यक्त करते है। वार्ड क्रमांक 03 एवं 04 में हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में इस राशि से 1. बोहरे गेट से विद्युत सब स्टेशन तक नाली एवं सड़क निर्माण कार्य 2. सागरश्री अस्पताल से केन्द्रीय विद्यालय तक नाली एवं सड़क निर्माण कार्य 3. राठौर किराना से रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग तक तक नाली एवं सड़क निर्माण कार्य 4. रेल्वे स्टेशन चैराहा से अंकुर काॅलोनी तक तक नाली एवं सड़क निर्माण कार्य 5. सेन्ट मैरी स्कूल के पास स्थित खेल मैदान का विकास कार्य 6 स्मार्ट रोड से पुराने ओब्हर हेड टेंक तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य 7. सागर श्री अस्पताल से केन्द्रीय विद्यालय तक रोड डिवाइडर कार्य 8. समस्त काॅलोनी में स्ट्रीट लाईट एवं पोल सिफ्टिंग कार्यो का विकास होगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top