सागर। आज बुंदेलखंड गवर्न्मेंट मेडिकल कालेज के टीबी एवं चेस्ट विभाग में कोविड19 से ग्रसित एंग्जाइटी डिसऑर्डर से सम्बंधित संगोष्ठी आयोजित की गयी थी . इसमें जिला अस्पताल में नियुक्त डॉ. आदित्य दूबे मनोरोग विशेषज्ञ ने व्याख्यान दिया
कोविड19 से ग्रसित एंग्जाइटी डिसऑर्डर एक महत्वपूर्ण स्तिथि है जिसका समय रहते हुए इलाज ना करने पर आत्महत्या भी कर सकता है . इसके इलाज और बचाओ से सम्बंधित जानकारी साझा की गयी, नए करोना वेरीयंट ऑमिक्रान से सम्बंधित जानकारी और उससे सम्बंधित बचाओ उपाये भी साझा किए गए.
संगोष्ठी में डाक्टर तल्हा साद , डाक्टर जागृति किरण ,डाक्टर सत्येंद्र मिश्रा , डाक्टर मनीष जैन , डाक्टर शशिबाला, डाक्टर एस के सिंह , डाक्टर प्रवीण खरे इत्यादि उपस्थित थे .संगोष्ठी मेडिकल कालेज के टी बी चेस्ट एवं आई॰एम ए (IMA) के तत्वावधान से संपन्न हुआ।