मेनपानी में बन रही आवासीय कालोनी ने अब ले लिया व्यवस्थित कालोनी का स्वरूप आयुक्त ने लिया मौके पर जायज़ा

नगर निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियों के साथ मेनपानी स्थित पी.एम.वाय अधोसंरचना में किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया
मेनपानी में बन रही आवासीय कालोनी ने अब ले लिया सर्वसुविधा युक्त कालोनी का स्वरूप

सागर। मेनपानी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनायी जा रही आवासीय कालोनी ने अब ले लिया सर्वसुविधायुक्त कालोनी का स्वरूव जिसके पूर्ण होने पर यह कालोनी किसी बड़े शहरों की भांति आधुनिक सर्वसुविधाओं से युक्त रहेगी जिसमें व्यवसायिक काम्पलेक्स, ड्रेनेज सिस्टम, पार्क, फब्बारा , बच्चों को खेलने हेतु पार्क, चौड़ी रोड़े और उसपर डिवाईडर और डिवाईडरों के बीच लगी स्ट्रीट लाईटें जो विद्युत से जलेगी ही लेकिन लाईट ना होने पर लाईटों के बीच-बीच में सोलर से जलने वाली लाईटें भी लगायी गई है ताकि सड़क पर रात्रि में प्रकाश व्यवस्था रहें इसके अलावा पूरी आवासीय परिसर की सुरक्षा हेतु बाऊण्ड्रीबाल और तार फेंसिंग की व्यवस्था की गई है ताकि सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण आवासीय परिसर सुरक्षित रहे।
इस आवासीय परिसर के आने जाने भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है प्रवेश के सामने आधुनिक फब्बारा एवं रोड के दोनों ओर की दीवारों पर फब्बारा लगाया गया है इस प्रवेश द्वार के पीछे की ओर एक संुदर पार्क बनाया गया है ताकि नागरिकगण उसमें बैठ सकें कालोनी में आने जाने हेतु अलग-अलग रोड़ें बनायी गई है और उसके बीचो बीच डिवाईडर बनाया जा रहा है जिसमें पौधा रोपण किया जायेगा इसके अलावा रोड के दोनों ओर भी पौधारोपण किया जायेगा, कालोनी के दाहिनें तरफ देवी मंदिर के नीचे भी ए छोटा पार्क बनाया जा रहा है ताकि बच्चे उसमें खेल सकें जिसमें झूला आदि भी लगाये जायेंगे। इसके अलावा कालोनी में व्यवसायिक दुकानों का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि आवासीय कालोनी में निवास करने वाले नागरिकों को किसी जरूरत की सामग्री लेने हेतु कालोनी से बाहर ना जाना पड़े।
इसके अलावा ई.डब्ल्यू.एस आवासो एवं एल.आई.जी.एवं एम.आई.जी.आवासों में जाने के लिये अलग-अलग पहुॅच मार्ग बनाये गये है इस पहुॅच मार्ग तिराहे पर एक बड़ा फब्बारा और उसमें सुंदर फूल एवं आधुनिक लाईटें लगायी गई है और उसके पीडे एक बड़ा पार्क बनाया गया है ताकि कालोनीवासी उसमें बैठ सके तथा कालोनी में विद्युत व्यवस्था हेतु पृथक से विद्युत सबस्टेशन एवं पेयजल हेतु पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है ताकि इसी पानी की टंकी से कालोनीवासियों को पेयजल की सुविधा रहें। इसके अलावा कालोनी के निवासियों की सुविधा की दृष्टि से हाकर्स जोन बनाये जाने का भी प्रस्ताव है तथा कालोनी की सुरक्षा दीवारांे पर सुंदर चित्रकारी की गई है ताकि दीवार सुंदर दिखें।
इस कालोनी निर्माण कार्य का नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा एवं सहायक यंत्री संजय तिवारी के साथ भ्रमण किया और आवासीय कालोनी में अंधोसंरचना के अंतर्गत किये जा कार्यो का अवलोकन करते हुये निर्देश दिये कि कालोनी में बन रहे व्यवसायिक परिसर एवं पार्को में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाय साथ ही वर्तमान में जो निर्माण कार्य चल रहा है उसमें और तेजी लाते हुये कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जाय ताकि नागरिकों को शीघ्र ही भवन आवंटित किये जा सकें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top