सावधान ! अब शहर के 6 चौराहों पर हो रहे हैं ई-चालान अब 15 दिन के अंदर ऑनलाइन या ऑफलाइन भरना होगा चालान
सागर। 2 दिसंबर 2021 सागर स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि तैयार किए गए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से अभी तक सिर्फ सिविल लाइंस चौराहा पर ई-चालान काटे जा रहे थे। लेकिन अब सावधान हो जाइये क्योंकि शहर के पांच और चौराहों पर ई-चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब इन छह चौराहों में से किसी पर भी आपने रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन किया या बिना हेलमेट गुजरे या फिर मोटर साइकिल पर तीन सवारियां दिखीं तो आपके घर स्पीड पोस्ट से चालान पहुंच जाएगा। ई-चालान की राशि ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से 15 दिन के अंदर जमा करना होगी।
शहर में ई-चालान की कार्रवाई का दायरा बढाया गया है। अभी तक सिर्फ सिविल लाइंस चौराहा पर ई-चालान किया जाता था। अब कबूलापुल, परेट मंदिर चौराहा, राजघाट तिराहा, इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के पास का यू-टर्न और राधा तिराहा पर भी ई-चालान शुरू किए गए हैं। इन स्थानों पर लगे कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन पकडेंगे और ऑटोमैटिक तरीके से चालान जारी हो जाएगा। यह चालान स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचेगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन तरीके से या यातायात चौकी कटरा में ऑफलाइन किया जा सकता है। रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन करने या बाइक पर तीन सवारी होने पर 500 रुपये का चालान किया जाता है, जबकि बिना हेलमेट सफर करने वालों का 250 रुपये का चालान काटा जाएगा। चालान की राशि जमा नहीं करने वालों पर जिला परिवहन अधिकारी कार्रवाई करते हैं।
ख़ास ख़बरें
- 27 / 08 : जिला सहकारी बैंक की 03 समितियों द्वारा ऋण वसूली में लापरवाही बरतने के कारण कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही
- 27 / 08 : देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद हलचल तेज: CMO और लेखपाल पर भी कार्रवाई के संकेत, विधायक पटेरिया का बयान
- 27 / 08 : एमपी में 27% ओबीसी आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट में मामला पेंडिंग, 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक MPPSC ने पुराने
- 27 / 08 : गणेश चतुर्थी 2025 : 27 अगस्त को गणपति स्थापना ,शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और जरूरी सावधानियां
- 27 / 08 : सागर में पंडाल सजाते समय युवक को लगा विद्युत करंट, मौत
शहर में ई-चालान की कार्यवाहियों का दायरा बढाया, इन 5 और चौराहों पर स्मार्ट सिटी की चौकसी
KhabarKaAsar.com
Some Other News