ट्रेन की पटरी के पास पड़ा मिला घायल व्यक्ति, पुलिस ने पहुचाया अस्पातल
सागर। मामला शाम 6 बजे के आस पास का बताया जा रहा हैं मोतीनगर थाना अन्तर्ग 21नंबर रेलवे फाटक के आगे करीब 1 किलोमीटर रेल्वे पटरियों पर घायल अवस्था में पड़ा बलराम पटेल पिता गोवर्धन पटेल निवासी ग्राम उलधन थाना बहरोल (सागर) था किसी ने डायल 100 को सूचना दी मौके पर पहुची डायल 100 नंबर 26 के स्टाफ विकास अस्सी और पायलट मनोज त्रपाठी ने देर न करते हुए घायल को रेल्वे फाटक तक उठा कर लेकर आये और इसी बीच 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गयी जहाँ से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया
घायल बलराम ने मौके पर मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि में गोड़बना ट्रेन से दिल्ली जा रहा था और में गेट के पास खड़ा था जहाँ से किसी का धक्का लगने से में यहाँ गिर गया ।