डॉ. सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने को लेकर अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में ‘पीआईएल लगाई जायेगी
सागर -सागर विवि के संस्थापक महान दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने को लेकर अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में ‘पीआईएल लगाई जायेगी. यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी ने बताया कि डॉ गौर को भारत रत्न दिए जाने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन सरकारों द्वारा अब तक इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया गौर यूथ फोरम अध्यक्ष डॉ विवेक तिवारी द्वारा भी. इसके लिए।लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिवर्ष सरकार को ज्ञापन भी दिए जाते हैं उन्होने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल लगाकर डॉ गौर के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में नई सरकार को जानकारी दी जायेगी कि वह क्यों भारत रत्न के हकदार हैं उन्होने बताया कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले ऐसे सम्मानों में कई लोग पुरूस्कृत हुए जो डॉ गौर के समकक्ष भी नहीं हैं. अधिवक्ता हाशमी ने बताया कि पूर्व में महात्मा गांधी को भारत रत्न देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी थी जिस पर न्यायालय ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता बताते हुए इस सम्मान से भी ऊपर माना था. उन्होने कहा कि फोरम के अध्यक्ष डॉ तिवारी और वह पिछले एक वर्ष से इसकी तैयारी कर रहे थे, पीआईएल के संबंध में सभी आवश्यक कागज़ी तैयारियां कर ली गयी हैं।
गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212