शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र लक्छु चौराहा पर एक दुकान पर चोरों ने धाबा बोल दिया और लाखों की कॉपर की रिले उठा कर ले गए ताज्जुब की बात यह हैं कि इसी दुकान से 10 साल पहले भी इसी तरह की चोरी हुई थी
सागर- मामला मप्र के सागर शहर थाना कोतवाली क्षेत्र का जहाँ लक्छु चौराहा पर स्थित कपिल इलेक्ट्रॉनिक पर रात करीब 1:30 पर एक TUV कार को शटर के पास लगा कर चोरों ने शटर रॉड से तोर दी और करीब 25 कॉपर की रील कीमत लगभग 3 लाख की पार कर ली बताया जा रहा है 10 साल पहले भी इसी दुकान से कॉपर की रील चोरी गयी थी जिसका सुराग नही लग पाया था
दुकानदार जब सुबह दुकान खोलने दुकानदार पहुँचा तो यह सब देख उसके होश उड़ गए और कोतवाली थाने में सूचना दी मौके पर पुलिस पहुच गयी है जो जांच पड़ताल कर रही है।