बड़ी कंपनियों के नाम से बेच रहे थे कॉपी घड़ियां इस चार दुकानों पर कार्यवाही लाखों का माल बरामद

बड़ी कंपनियों के नाम से हूबहू घड़ियां बिक रही थी शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही करीब 2 लाख का माल बरामद,कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Q24CWS4tSP0[/embedyt]

सागर। ईआईपीआर इंडिय प्रा लि के जाँच अधिकारी मयंक शर्मा इन्दौर द्वारा एक लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया गया कि शहर के निगम मार्केट थाना कोतवाली सागर स्थित समय इलेक्ट्रोनिक्स, आर्मी आाँच एवं सुपर इलेक्ट्रानिक्स दुकानों में फास्ट्रेक और सोनाटा कंपनी की हूबहू कंपनी के उत्पाद हाथ घड़ी असली के नाम पर बेचे जा रहे हैं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थाना कोतवाली टीआई सतीश सिंह को जानकारी भेजी गई जहाँ से टीआई श्री सिंह ने टीम बना कर मौके पर भेजी और इस तरह का माल जप्त कराया , ईआईपीआर इंडिया प्रालि के जाँच अधिकारी मयंक शर्मा, सुमित शर्मा भी पुलिस के साथ थे मार्केट स्थित आर्मी बाँच कंपनी जहां पर उपस्थित व्यक्ति राजकुमार लालवानी पिता मोहन लाल लालवानी उम्र 50 निवास सदर थाना केंट का होना बताया और वहाँ से नकली उत्पादको को चिन्हित करने पर 35 नग फास्ट्रेक कंपनी की हूबहू असल जैसी दिखने वाली नकली हाथ घडियां कीमती 24,500 रूपये बरामद की इसके नाद टीम समय इलेक्ट्रिनिक्स पहुँची वहां से भी इसी तरह का माल सुनील दरयानी के पास से बरामद किया गया सुपर इलेक्ट्रॉनिक में भी नकली माल बरामद किया गया जिसका मालिक गुलाब सचदेव निवासी सुभाष नगर है
पुलिस ने बताया कि चार दुकान से फ़ास्ट टेक और सोनाटा कम्पनी की 314 घड़ियाँ जप्त की गई हैं प्राथमिक जांच में यह कॉपी पाया गयी है जिसने सील कर दिया गया है और मामलों पर कॉपीराइट एक्ट के तरह कार्यवाही की गई है
इन दुकानों पर पड़ा छापा

फौजी वॉच पर-152 नग उसकी क़ीमत- 1 लाख 6 हजार लगभग
समय एलेक्ट्रोनिक्स पर-97 नग उसकी क़ीमत – 68 हज़ार रूपय
आर्मी वॉच पर-35 नग जिसकी क़ीमत 25 हज़ार रूपय के लगभाग
सूपर एलेक्ट्रोनिक्स पर-30 नग जिसकी किमात-24 हज़ार रूपय लगभाग
कुल 314 नकली घड़ियाँ fastrack कम्पनी की ज़ब्त की गयी हैं जिसकी कुल क़ीमत 2,20,000 रूपय के लगभग बताई गई है।

खबर का असर न्यूज-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top