सागर नगर निगम अनुपम गोल्ड सम्मान श्रेणी में शामिल- आरपी अहिरवार आयुक्त

सागर नगर निगम अनुपम गोल्ड सम्मान की श्रेणी में शामिल- आरपी अहिरवार, नगर निगम आयुक्त
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सागर नगर निगम को उत्पन्न गीले कचरे के प्रसंस्करण करने की क्षमता लिये अनुपम गोल्ड सम्मान की श्रेणी में रखा गया है।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत 5 प्रकार के प्रेरक सम्मान दिये गये है जिनमें दिव्या, अनुपम, उज्जवल, उदित एवं आरोही शामिल है। जिसे प्राप्त करने के लिये बनायी गई 6 प्रकार के कार्यो में से विशेष कार्य के लिये अर्हता प्राप्त करने के लिये सभी मापदण्डों को पूरा करना होगा अन्यथा शहरों की सबसे अच्छी श्रेणी के लिये प्रतिभागिता करनी होगी जहॉ 6 प्रकार की सभी अर्हतायें पूरी करना होगी।
इसी क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत प्रेरक दौर सम्मान नामक एक नया पूर्व प्रदर्शन श्रेणी प्रेरक दौर सम्मान में कुल 5 अतिरिक्त उपश्रेणियों को शामिल किया गया था। जिसमें गीले, सूखे और खतरनाक श्रेणी के कचरे का पृथक्करण जिसके लिये दिव्या सम्मान, उत्पन्न गीले कचरे की प्रसंस्करण क्षमता के लिये अनुपम सम्मान, गीले और सूखे कचरे का प्रसंस्करण और पुर्नचक्रीयकरण करने के लिये उज्जवल सम्मान, निर्माण और विध्वंस सी एण्ड डी अपशिष्ट प्रसंस्करण के लिये उदित सम्मान और शहरों की स्वच्छता की स्थिति के लिये आरोही सम्मान शामिल है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top