सागर। देवरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खजुरिया में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, आज सुबह सुरेंद्र उर्फ हल्ले पिता रेवाराम (30) का शव गांव की पगडंडी पर खून से लथपथ अवस्था में मिला है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=N8Ybaycw47I[/embedyt]
पुलिस के अनुसार ग्राम खजुरिया में गांव के पास झमरा रोड पर सुबह युवक का शव मिला, ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की जांच में मृतक की पहचान सुरेंद्र उर्फ हल्ले पुत्र रेवाराम पटेल (30) निवासी खजुरिया के रूप में हुई है। वहीं मृतक की गर्दन के पीछे, सीने और गाल पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं खून से लथपथ शव का पंचनामा कार्यवाही की जा रही है
वारदात के समय मृतक की पत्नी अपने मायके गई हुई थी वहीं उसका बच्चा दादी के पास था। इसी बीच सुबह सुरेंद्र का शव मिला है। देवरी एसडीपीओ पूजा शर्मा ने बताया- खजुरिया गांव में युवक का शव मिला है मृतक के शरीर पर चोटों के निशान है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मामले में सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है ।