विधायक शैलेंद्र जैन ने सीताराम रसोई द्वारा स्कूलों में डेंगू दवा छिड़काव अभियान का शुभारंभ
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन एवं समाज सेवी प्रकाश चौबे ने एक संस्था के द्वारा सागर नगर के सभी शासकीय एवं छोटे निजी विद्यालयों में डेंगू की दवा के छिड़काव का शुभारंभ रविशंकर स्कूल से किया।
उल्लेखनीय है कि शासन की छूट के साथ स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं और बच्चों का अधिकांश समय स्कूलों में गुजरेगा और अभी वर्तमान में डेंगू के संक्रमण को देखते हुए मच्छरों को मारने वाली दवा का छिड़काव होना सभी विद्यालयों में अत्यंत आवश्यक है इसी को मद्देनजर रखते हुए सीताराम रसोई संस्था द्वारा शहर के सभी शासकीय विद्यालयों एवं कुछ छोटे निजी विद्यालयों में डेंगू की दवा का छिड़काव किया जा रहा है इस अभियान का शुभारंभ विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में रविशंकर स्कूल से किया गया।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में डेंगू का प्रकोप काफी फैल रहा है और लगभग 2 वर्ष के बाद स्कूल खुलना शुरू हुई है बच्चे प्रत्यक्ष रूप से पढ़ाई करेंगे, उस को मद्देनजर रखते हुए सभी विद्यालयों में डेंगू से बचाव के लिए बचाओ पर दवा का छिड़काव होना बहुत आवश्यक है इस दिशा में हमारी सीताराम रसोई संस्था द्वारा बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है उसके लिए हम सभी संस्था का आभार व्यक्त करते हैं
इस अवसर पर संस्था के सचिव इंजीनियर प्रकाश चौबे, राजेश गुप्ता, मनोज तिवारी बी ई ओ, प्राचार्य राजेंद्र खरे, पुरुषोत्तम चौरसिया, कैलाश चौरसिया, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, पाराशर जी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 04 / 09 : Sagar: समाज के पहरेदारों का सम्मान करेंगे,अधिमान्य पत्रकार महासंघ प्रदेश मंत्री,मनी सिंग गुरोंन
- 03 / 09 : श्री केदारनाथ धाम एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग गणेश झांकी में बप्पा को लगा 121 प्रकार का महा भोग
- 03 / 09 : मकरोनिया चौराहे पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल, अतिक्रमण हटेगा, वन-वे होगा सख्त – कलेक्टर के सख्त निर्देश
- 03 / 09 : आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण : समय पर भोजन एवं नाश्ता प्रदान नहीं करने पर स्व सहायता समूहों को नोटिस जारी
- 03 / 09 : मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस की कार्रवाई, सिमी सरगना अकील खिलजी का बेटा हथियारों के साथ दबोचा गया
विधायक शैलेंद्र जैन ने स्कूलों में डेंगू दवा छिड़काव अभियान का शुभारंभ किया
KhabarKaAsar.com
Some Other News