झोला छाप डॉक्टर्स पर कब होगी स्थायी कारवाही !!
छिन्दवाड़ा–इन दिनों मध्यप्रदेश में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैला है ।आश्चर्य की बात है ऐसे डॉ उपचार कर रहे है ,जिनके पास किसी किस्म का कोई वैध रजिट्रेशन प्रमाण पत्र नहीं है, जिसका खामियाजा मरीज़ों को भुगतना पड़ता है। हाल ही में मध्यप्रदेश शासन ने एक पत्र जारी कर झोला छाप डॉक्टर्स पर वैधानिक कारवाही करने की चेतावनी दी थी ,किंतु ऐसा प्रतीत होता है कि ले दे कर मामला सेट है ।इसी तरह ऐसे लोग जिनके पास किसी खबर को कही प्रकाशित करवाने या प्रसारित करवाने के लिए कोई संस्थान नहीं है ये लोग पत्रकार बन लोगो से ठगी कर रहे है।छिन्दवाड़ा के स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि ने आज छिन्दवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर कारवाही की मांग की है।