आरोपी की सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर हुई मौत मामला गरमाया अधिकारी बोले उच्च स्तरीय जाँच कराएंगे
सागर। मामला बड़ा कारीला निवासी फरियादी महिला जब मोतीनगर थाना पहुची तो उसने पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र पर गालीगलौच और धक्कामुक्की के आरोप लगाए इसी बीच नरेंद्र और उसका भाई भी थाने पहुच गए पुलिस ने बताया कि दोनो पड़ोसियों में थाने में ही कहा सुनी होने लगी पुलिस ने महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए धारा 151 का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी नरेंद्र अहिरवार उम्र 45 को एमएलसी के लिए जिला अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने शाम 4.40 पर पुलिस वालों को एमएलसी और कोरोना रिपोर्ट की पर्ची थमा दी वहां से आरोपी नरेंद्र अहिरवार को नगर दंडाधिकारी कोर्ट के पेश किया गया है कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी की जमानत मुचलका हो गया और वह बाहर बेंच पर बैठा गया इसी बीच उसको दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया मौके पर मौजूद नगर दंडाधिकारी कार्यलय के बाहर लोगो ने उसे अस्पताल पहुचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के परिजनों का आरोप हैं कि नरेंद्र को पहले से ही तकलीफ हो रही थी और उसने इस बारे में पुलिसवालों को बताया भी था
बहरहाल आला अधिकारियों का कहना हैं इस मामलें की उच्च स्तरीय जाँच कराएंगे ।
ख़ास ख़बरें
- 27 / 08 : जिला सहकारी बैंक की 03 समितियों द्वारा ऋण वसूली में लापरवाही बरतने के कारण कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही
- 27 / 08 : देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद हलचल तेज: CMO और लेखपाल पर भी कार्रवाई के संकेत, विधायक पटेरिया का बयान
- 27 / 08 : एमपी में 27% ओबीसी आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट में मामला पेंडिंग, 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक MPPSC ने पुराने
- 27 / 08 : गणेश चतुर्थी 2025 : 27 अगस्त को गणपति स्थापना ,शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और जरूरी सावधानियां
- 27 / 08 : सागर में पंडाल सजाते समय युवक को लगा विद्युत करंट, मौत
आरोपी की सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर हुई मौत मामला गरमाया अधिकारी बोले उच्च स्तरीय जाँच कराएंगे
KhabarKaAsar.com
Some Other News