होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

कांग्रेस ने सागर पहुँची स्वर्णिम विजय यात्रा का स्वागत किया सेवादल ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

कांग्रेस ने सागर पहुँची स्वर्णिम विजय यात्रा का स्वागत किया सागर- जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष स्वदेश जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

कांग्रेस ने सागर पहुँची स्वर्णिम विजय यात्रा का स्वागत किया
सागर- जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष स्वदेश जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अतुल नेमा के नेतृत्व में स्थानीय राहतगढ़ बस स्टेंड चौराहे पर ऑल इंडिया स्तर पर निकलने वाली स्वर्णिम विजय यात्रा का स्वागत किया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सेवादल की टीम ने गार्ड ऑफ आनर देकर ज्योति यात्रा का स्वागत किया इस अवसर पर लोगो को जानकारी देते हुये बताया की यह यात्रा 1971 में भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ था उस अवसर पर भारत ने विजय हासिल की थी और पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी उस समय देश की प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी थी जो आज स्वर्णिम यात्रा हमारे सागर में पधारी है यह हम शहरवासीयों के लिये गौरव का पल हैं । हमारे देश के वीर सैनिक जो इस युद्ध में शहीद हुये है उनके लिये यह सच्ची श्रद्धांजली हैं। स्वर्णिम यात्रा का स्वागत ग़ुलाब के फूलों की वर्षा कर स्थानिये लोगो के द्वारा भी आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में प्रदीप गुप्ता पप्पू, शाविर हुसैन, मनोज पवार, प्रदीप पांडे, प्रदीप जैन, जितेन्द्र चौधरी, पप्पू यादव, अक्षिषेक पाठक, शाहबाज कुरैशी, फिररोष कुरैशी, मुन्ना तिवारी, मुन्ना पवार, राहुल जैन, कल्‍लू पटेल, ओमकार ठाकुर, शाहिद खान, जितेन्द्र चौधरी, नितिन पचौरी, जयदीप यादव, पप्पू यादव, अशरफ खान, आनंद हेला, लल्‍ला यादव, शल्लू ठेकेदार, मिधुन घारू, भ्रुडटे बाबा, हनीफ ठेकेदार, पवन यादव, लल्‍ला यादव, शहजाद निहारिया, कंची यदव, हरप्रसाद यादव, जुनेद खान, गोपाल यादव, भूपेन्द्र यादव, शाबाज कुरैशी, लीलाधर सूर्यवंशी, छोटू यादव, शुभम यादव, नसीफ हली, रामु यादव आदि उपस्थित रहे ।

Total Visitors

6188714