गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व अवसर पर गुरुद्वारा पहुंचकर कीर्तन में सम्मिलित हुए विधायक शैलेंद्र जैन
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर भगवानगंज स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और कीर्तन में सम्मिलित हुए विधायक जैन ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया है क्योंकि गुरुद्वारा अति व्यस्ततम क्षेत्र में स्थित है और यहां पर पार्किंग की कम सुविधा होने के कारण लोगों को अपने वाहन सड़कों पर खड़े करने होते हैं इस को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन कमेटी ने पार्किंग के लिए अपनी ओर से जमीन क्रय की है इसको देखते हुए मैं अपनी ओर से पार्किंग निर्माण हेतु ₹5 लाख की राशि देने की घोषणा करता हूं इससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था शुगम होगी और लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इस अवसर पर उन्होंने अन्य सभी धार्मिक संस्थानों से भी अपील की जो भी धार्मिक सामाजिक एवं अन्य संस्थान जो शहर के मध्य में बीच सड़क पर स्थित है आस पास कोई स्थान देखकर पार्किंग का निर्माण करें और आवश्यकता हो तो मैं उसमें सहयोग करूंगा ताकि यातायात व्यवस्था शुगम हो सके इस अवसर पर गुरुद्वारा समिति द्वारा विधायक जैन का सम्मान किया गया।
प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में विधायक जैन में माथा टेका, गुरुद्वारा पार्किंग व्यवस्था की सराहना करते हुए अपनी और से ₹5 लाख देने की घोषणा की
Published on

