महाविद्यालय के छात्रो ने पुलिस की कार्यप्रणाली को जानने खुरई पुलिस थाने का भ्रमण किया
सागर-खुरई। हर बच्चे में पुलिस के कामकाज को लेकर जिज्ञासा बनी रहती है कि पुलिस कैसे काम करती है, उनकी कार्यप्रणाली क्या होती है? कैसे थाने में कामकाज होता है, किस तरह से अपराधियों से निपटा जाता है, इन्हीं जिज्ञासाओं को जानने के लिए ऋषभ अकादमी महाविद्यालय खुरई के छात्रो ने पुलिस थाने की गतिविधियों को जानने खुरई शहर पुलिस थाने का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्रो के दल में 54 बच्चें सहभागी बने। बच्चों ने पुलिस थाना खुरई पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों को एफआईआर, थाना प्रभारी कक्ष, कंप्यूटर रूम, विवेचना कक्ष, प्रधान आरक्षक कक्ष, हवालात और मालखाना, प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करना, शिकायत लिखवाना, ऑनलाइन रिपोर्ट, 100 डायल, अपराध के कारण एवं दण्ड के प्रावधान, जेल भेजे जाने की कार्यवाही, वायरलेस सेट का उपयोग, महिला एवं ऊर्जा डेस्क, पोकसो एक्ट आदि की जानकारियां दी गई। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है। पुलिस से आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप निर्भीक होकर अपनी शिकायत पुलिस थाना आकर कर सकते है। आपातकालीन 100 नम्बर पर डायल कर सकते है, महिलाओं से सम्बंधित अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिए ऊर्जा एवं महिला डेस्क के कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। पुलिस थाने की महिला आरक्षक ने बालिकाओं को गुड टच/बेड टच की जानकारियों से अवगत कराया और आत्मरक्षा करने के तरीके सिखाएं। चर्चा के दौरान एक छात्र ने अनूप सिंह जी से पूछा क्या अपने कभी एनकाउंटर किया है ? थाना प्रभारी द्वारा इस सवाल के साथ 2009 मुरैना की घटना के अनुभव को सांझा किया जिसमे तीन कुख्यात डकैतों को धराशायी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही एक छात्रा ने पूछा कि महिला सम्बंधित अपराधों में महिला द्वारा आत्मरक्षा के लिए क्या बल का प्रयोग किया जा सकता है ? इसपर थाना प्रभारी द्वारा प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि ऐसी विपरीत परिस्थितियों में आप बहादुरी पूर्वक बल का प्रयोग आत्मरक्षा के लिए कर सकते है एवं बहादुरी और साहस दिखाने पर शासन द्वारा सम्मानित भी किया जाता रहा है थाना प्रभारी द्वारा हाल ही घटना का जिक्र करते हुए बताया कि सागर जिले की श्रीबाई ने एक महिला को गुंडों के चंगुल से बचाया था जिसे शासन द्वारा भिविन्न कार्यक्रमो में सम्मानित किया गया।
इस मौके पर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर समेत उप.निरी. आशीष शर्मा, प्रधान आरक्षक अखिलेश शुक्ला, देवेंद्र बागरी, कमलेश पाठक आरक्षक दिनेश राय, महिला आरक्षक आशा के द्वारा छात्रो के सवालों के जवाब दिए इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य असरफ हुसैन,प्राध्यापक दिलीप पायरा एवं अमित नेमा, प्रदीप जैन, प्रतीक्षा जैन एवं रिया जैन उपस्थित रहे।